दिल्ली में कोरोना का कहर, मरीजों की संख्या 4 हजार के पार, 24 घण्टे में 384 मामले आए सामने
Rohit Sharma
नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले चार हजार को पार कर गए हैं। बीते 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में रिकॉर्ड 384 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 4122 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के मुताबिक राजधानी में बीते 24 घंटे में इस महामारी से तीन लोगों की जान गई है। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 1256 लोग इस बीमारी को हरा चुके हैं ।
साथ ही इलाज के बाद उन्हें इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 2802 एक्टिव पेशेंट हैं जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अब हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा। केजरीवाल ने कहा कि पूरी दुनिया के अंदर कोरोना फैला हुआ है, कोरोना तो हमारे देश में भी बाहर से आया। किसी भी व्यक्ति विशेष को इसका दोषी बताना गलत होगा।
उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं होगा कि कोरोना को एक भी केस आगे फिर ना मिले। केजरीवाल ने पूरी दिल्ली को रेड जोन बनाए जाने पर ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार को इस पर फिर से विचार करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमें केंद्र सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है, लेकिन केंद्र सरकार को पूरी दिल्ली को रेड जोन घोषित करने के बजाय कंटेनमेंट जोन को रेड जोन घोषित करना चाहिए।