देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या हुई 1,82,143, 24 घंटे में 8,380 नए मामले
Rohit Sharma
नई दिल्ली :– देश में कोरोना वायरस के मामलों में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 8,380 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 193 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 1,82,143 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5166 तक जा पहुंचा है। इसमें 89,995 एक्टिव केस हैं, वहीं 86,984 मरीज ठीक हो चुके हैं।
गृह मंत्रालय के ऐलान के बाद अब तक कई राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन को आगे बढ़ाया है। इसमें पंजाब, बंगाल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु ऐसे राज्य शामिल हैं।
इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी ही देर में अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित करेंगे।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की तादाद 65 हजार के पार चली गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक यहां अब तक 65,168 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा 2,197 तक जा पहुंचा है।
ओडिशा में कोरोना वायरस के 129 नए मामले सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब कुल 1948 मामले हैं, जिनमें से 889 मरीज सक्रिय हैं।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान के मुताबिक इसको मिलाकर राज्य में मामलों की कुल संख्या 317 है, जिसमें 201 सक्रिय मामले शामिल हैं।
