दिल्ली में एक बार फिर कोरोना हुआ बेकाबू , 24 घण्टे 431 नए मामले , 2 की मौत

Ten News Network

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से बेकाबू हो रहा है। 9 जनवरी के बाद दिल्ली में कोरोना के 400 से अधिक मामले सामने आए। वहीं एक्टिव केस की संख्या भी दो हजार के आंकड़े को पार कर गया।

 

 

दिल्ली में 9 जनवरी को 519 मामले सामने आए थे, उसके बाद आज 431 मामले सामने आए हैं। आपको बता दें कि कल भी दिल्ली के अंदर 409 मामले सामने आए है , जिससे साफ हो जाता है कि दिल्ली में कोरोना फिर से अपने पैर पसार रहा है।

 

 

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में आज 431 नए मामले सामने आए। जबकि 356 मरीजों को छुट्टी दी गई, वहीं 2 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।

 

 

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 642870 हो गई। इनमें से 629841 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं, वहीं 10936 मरीज ने कोरोना से दम तोड़ दिया।

 

 

दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.70 फीसदी हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज दिल्ली में 72031 टेस्ट हुए , जिसमें 0.60 फीसदी मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें आरटी-पीसीआर से 46135 और रैपिड एंटीजन से 25896 टेस्ट किए गए। दिल्ली में अभी तक 13153544 टेस्ट किए जा चुके हैं। दिल्ली में तेजी से बढ़ते मामलों के साथ हॉट-स्पॉट की संख्या बढ़कर 488 हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.