कोरोना वायरस पर सीएम केजरीवाल दिल्ली के सांसदों से करेंगे बात, मांगेंगे सुझाव

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली के सभी सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे | आपको बता दे कि दिल्ली के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात होगी |

साथ ही सीएम केजरीवाल कोरोना को लेकर सरकार द्वारा उठाए गए कदम के बारे में बताएंगे , सभी सांसदों से सुझाव मांगेंगे | सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली के सातों भारतीय जनता पार्टी के सांसद और आम आदमी पार्टी के तीनों राज्यसभा सांसद चर्चा करेंगे |

इससे पहले सीएम केजरीवाल ने कोरोना को लेकर नए प्लान का ऐलान किया था, जिसे 5 टी प्लान का नाम दिया गया है | इसमें पहला टी है कोरोना मरीजों की बड़े पैमाने पर टेस्टिंग. दूसरा टी है कोरोना से संक्रमित मरीजों की ट्रेसिंग.वहीं, तीसरा टी है कोरोना मरीजों का ट्रीटमेंट, चौथा टी है कोरोना के खिलाफ टीम वर्क और और पांचवां टी है ट्रैकिंग एंड मॉनिटरिंग |

दिल्ली में कोरोना के 52 नए मरीजों के मिलने से आंकड़ा 576 तक पहुंच गया , जिनमें 333 का कनेक्शन तबलीगी जमात के मरकज से है | अब तक दिल्ली में 9 लोगों की मौत हो चुकी है |

वही कोरोना पॉजिटिव शख्स की 14 दिनों में मुलाकात की हिस्ट्री तलाशी जाएगी | सरकार इस बात की भी मॉनीटरिंग करेगी कि जिन्हें क्वारंटीन करवाया गया है, वो कहीं इधर-उधर घूम तो नहीं रहे हैं | दिल्ली सरकार मानकर चल रही है कि रैपिड टेस्ट के बाद संदिग्धों और संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है , ऐसे में सरकार ने तमाम होटलों में 12 हजार कमरे टेकओवर करने का प्लान बनाया है |

इसके अलावा 10 हजार लोगों को बैंक्वेट हाल और धर्मशालाओं में रुकवाने का इंतजाम किया है | एलएनजेपी और जीबी पंत अस्पताल को पूरी तरह से कोरोना के इलाज के लिए समर्पित कर दिया गया है , दिल्ली में सरकारी और प्राइवेट अस्पताल मिलाकर करीब 3 हजार बेड की व्यवस्था कर ली गई है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.