दिल्ली में युद्ध स्तर पर जापानी मशीनों से शुरू हुआ सैनिटाइजेशन अभियान

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश में कोराना वायरस के मामलों में तेजी आई है | राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस पॉजिटिव केस की संख्या 1000 के पार चली गई है , इस संकट के बीच अब दिल्ली सरकार ने शहर में सैनिटाइजेशन का अभियान युद्ध स्तर पर शुरू किया है , शहर में कोरोना हॉटस्पॉट को जोन में बांटा गया है, जिसके बाद अब इन्हें सैनिटाइज़ किया जा रहा है ,  इसके लिए दिल्ली सरकार जापानी मशीनों का इस्तेमाल कर रही है |

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने शहर में दर्जनों कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट सिलेक्ट किए हैं, एहतियात के तौर पर इन्हें सील भी किया गया है , लेकिन अब इन्हें रेड, ऑरेंज में बांट दिया गया है | जिसके बाद जापानी मशीन की मदद से सैनिटाइज़ किया जा रहा है | दिल्ली सरकार ने अभी 10 जापानी मशीनों की मदद से ये अभियान शुरू किया है |

इसकी शुरुआत दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके से हुई , लगभग 600 लीटर केमिकल टैंक की क्षमता वाली इस जापानी मशीन की 30 फीट से लंबी दो भुजाओं का इस्तेमाल करके सड़कों पर केमिकल का छिड़काव किया गया |

मशीनों के जरिए चौड़ी सड़कें और संकरे रिहायशी इलाकों में भी छिड़काव किया जा सकेगा | ऐसी 10 मशीनों का इस्तेमाल करके आज से सैनिटाइजेशन अभियान शुरू किया जा चुका है |  इस सैनिटाइजेशन अभियान की घोषणा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में की थी |

अरविंद केजरीवाल ने संकेत दिए थे कि दिल्ली में आवश्यकता पड़ने पर हॉटस्पॉट की संख्या और बढ़ाई जाएगी , ऑपरेशन शील्ड के तहत इन इलाकों में वायरस प्रभाव पॉकेट में बड़े स्तर पर टेस्टिंग करवाई जाएगी |

Leave A Reply

Your email address will not be published.