करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने की बैठक

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  

करप्शन फ्री इंडिया संगठन की बैठक औरंगाबाद के गांव मूढी बकापुर में दूषित भूजल पर चर्चा हुई बैठक में दूषित जल को लेकर यदि जिला प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन व ग्रामीण जिला प्रशासन के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन .बैठक का आयोजन विनोद गुर्जर के आवास पर हुआ बैठक की अध्यक्षता सुभाष भडाना व संचालन भरत सिंह ने किया .बैठक को संबोधित करते हुए करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि गांव मुढी बकापुर का भूजल पूर्णता दूषित हो चुका है इस समस्या के संबंध में संगठन ने 13 जुलाई को एक पत्र जिला अधिकारी महोदय को सौंपकर दूषित जल के बारे में अवगत कराया था जिसमें संगठन ने मांग की थी कि गांव के भुजल की जांच की जाए व गांव में  स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणो की जांच कराई जाए .लेकिन जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण न तो गांव में जल की जांच हो पाई और ना ही ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कराई जिसके चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है .
चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गांव के अधिकतर हैंडपंपों का पानी को कुछ समय रखने के बाद भी पीले व काले रंग का पड़ जाता है वही जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण ग्रामीण दूषित जल पीने को मजबूर हैं उन्होंने कहा या तो जिला प्रशासन की टीम गांव में आकर जल की जांच व ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करें अन्यथा करप्शन फ्री इंडिया संगठन व ग्रामीण जिला मुख्यालय पर बुधवार को प्रदर्शन करेंगेइस दौरान . राकेश पवार सुभाष भडाना नवीन कुमार ऋषि पाल सिंह मोहम्मद आकिल राजीव लोधी प्रदीप कुमार प्रशांत गुर्जर भरत सिंह बोदराज सिंह गुर्जर हबीब सैफी जितेंद्र गुर्जर आदि लोग उपस्थित रहे


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.