गौतम बुद्ध नगर में हुआ डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन, कई स्कूलों ने लिया भाग

Galgotias Ad

Saurabh Kumar

5 अगस्त दिन रविवार को विक्टरी वर्ल्ड स्कूल स्वर्ण नगरी में गौतम बुद्ध ज़िला डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन गौतम बुद्ध ज़िला डान्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के माध्यम से किया गया।

आयोजन समिति में सचिव रवि ठाकुर , उपसचिव श्रीमती गौरी शर्मा , आयोजन सचिव रजनीकान्त ठाकुर शामिल रहे । साथ ही डान्स खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए अतिथि गण विकटरी वर्ल्ड स्कूल की वाईस प्रिन्सिपल श्रीमती हरविंदर कौर व परीचौक डॉट कॉम, टेन न्यूज़ के फाउंडर गजाननमाली उपस्थित रहे । इसके अलावा दैनिक जागरण के वरिस्ट छायाकार रजेश गौतम और अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।

इस प्रतियोगिता में केम्ब्रिज स्कूल , दिल्ली पब्लिक स्कूल , रायन स्कूल , समरविल , एस्टर पब्लिक , विवेकानंद दनकोर , ब्रेन ट्री , विक्टरी वर्ल्ड स्कूल , रामईश , प्रज्ञान , विश्वभारती, फादर एग्नल , जी डी गोइनका , जे पी पब्लिक , जे पी इंटरनेशनल आदि स्कूलो के 300 से अधिक डान्स खिलाड़ियों ने 21 , 22 जुलाई को ऑडिशन दिये थे। जिनमे से चयनित बेहतरीन 70 बालक व बालिका डान्स प्रतिभागियों ने भिन्न भिन्न आयुवर्गों व भिन्न डान्स स्टाइलस प्रस्तुति दी । डान्स प्रतिभागियों ने अपने डांस से दर्शक दीर्घा में बैठे लोगो का मन मोह लिया। इस दौरान जजों दुवरा प्रतिभागियों के प्रस्तुतियों पे प्रतक्रिया भी व्यक्त की गयी और जहा कमियां रह गयी उने चिन्हित किया गया।

 

जिले की चयनित 8 डान्सिंग सुपर मोम इस प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण रही ।ज़िला स्तर पर जीतने के बाद विजेता डान्स खिलाड़ी” उत्तर प्रदेश डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2018” अक्टूबर में मुरादाबाद में भागीदारी करेंगे। उसके बाद उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर भी मौका मिलेगा।
इस आयोजन के दौरान जिले के उन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने जून माह में काठमाण्डू में आयोजित हो चुकी इंडो नेपाल डान्स स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। सपना यादव “ कांस्य पदक, पारुल कोलेवारा ( डान्सिंग सुपर मोम ) शारान्या विशाल, अंशिका श्रीवास्तव, हर्षिता खुराना आदि प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.