10वी और 12वीं की स्थगित होने वाली सीबीएसई परीक्षाओं के लिए डेट सीट जारी

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीटर पर डेटशीट साझा की और साथ ही सभी परीक्षार्थियों को आगामी परीक्षाओं की शुभकामनाएं दी।

आपको बता दें कि बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की बची हुई कुछ परीक्षाएं कोरोना के चलते पूरे भारत में टाल दी गई थी, लेकिन दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में हिंसा की हिंसा की घटनाओं के कारण भी परीक्षाएं टाली थी।

लेकिन बोर्ड ने हिंसा के चलते टाली गई परीक्षाओं को बाद में कराने का निर्णय लिया था। यह परीक्षाएं 1 जुलाई से शुरु होंगी। परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक निर्धारित किया गया है।

ये रहा शेड्यूल-

कक्षा 10वीं

1 जुलाई – सोशल साइंस

2 जुलाई- साइंस थ्योरी, साइंस (बिना प्रयोग परीक्षा के)

10 जुलाई- हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी

15 जुलाई- अंग्रेजी कम्यूनिकेटिव, अंग्रेजी भाषा व साहित्य

कक्षा 12वीं

3 जुलाई- फिजिक्स – उत्तर-पूर्वी दिल्ली

4 जुलाई- अकाउंटेंसी – उत्तर-पूर्वी दिल्ली

6 जुलाई- केमेस्ट्री- उत्तर-पूर्वी दिल्ली

8 जुलाई- अंग्रेजी इलेक्टिव (एन), अंग्रेजी इलेक्टिव (सी), अंग्रेजी कोर – उत्तर पूर्वी दिल्ली

14 जुलाई- पॉलीटिकल साइंस- उत्तर-पूर्वी दिल्ली

15 जुलाई- गणित, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, बायोलॉजी- उत्तर-पूर्वी दिल्ली

छात्रों को परीक्षा हॉल में एक पारदर्शी शीशी में हैंड सेनिटाइजर ले जाना होगाा। छात्रों को मास्क या कपड़े से अपना मुंह व नाक को ढंक कर रखना होगा।

सभी को शारीरिक दूरी का ख्याल रखना होगा। अभिभावकों की जिम्मेदारी होगी यह देखनी कि उनका बच्चा बिमार न हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.