नोएडा में दिन दहाड़े पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, एक फरार
Talib Khan
Noida, (7/12/2018): जिले में ताबड़तोड़ एनकाउंटर का दौर थमने का नाम नही ले रहा है। हालिया मामले में नोएडा सेक्टर 62 इलाके में एक बार फिर खुलेआम गोलिया चलाई गयी । दिन के उजाले में ही पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में फायरिंग हुई।
बताया जा रहा है नोएडा के सेक्टर 58 थाना अंतर्गत एनआईबी चौकी के पास पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी उसी समय एक ‘अपाचे’ बाइक पर सवार दो बदमाश आते दिखाई पड़े।
जब पुलिस ने उनको रोकना चाहा तो पुलिस के ऊपर बदमाशों द्वारा फायरिंग कर दी गई। वहीं पुलिस ने अपनी जवाबी कार्रवाई करते हुए जब बदमाशों की तरफ गोली चलायी, उसमें एक बदमाश को गोली लगी वहीं दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
सी ओ 2, राजीव कुमार सिंह ने मीडिया को बताया की, “पकड़े गए बदमाश का नाम अकबर है, जो कि जहांगीराबाद रबूपुरा ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है।
इसके ऊपर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं वही बदमाश के पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गयी है”।
वहीं मौके का फायदा उठाकर भागे हुए बदमाश की तलाश पुलिस कर रही है।
घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल पुलिस द्वारा भेजा गया है और जांच जारी है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.