डीडीए की बड़ी कार्यवाही , युमना बैंक के पास 500 से ज्यादा झुग्गियों को तोड़ा , निवासियों में रोष

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाह की है , आपको बता दें कि की दिल्ली के यमुना बैंक मेट्रो के पास यमुना खादर इलाके में प्रशासन ने सैंकड़ों झुग्गियां तोड़ दी। दरअसल यह जमीन डीडीए ने वन विभाग को दी है ।

 

वही इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि युमना बैंक मैट्रो स्टेशन के पास डीडीए ने वन विभाग को जमीन दी है , वहाँ सैकड़ो झुग्गियां बसी हुई थी , उन्हें कई बार नोटिस दिया , लेकिन उन्होंने जगह को खाली नही किया ।

 

उस जगह पर सिर्फ पेड़ पौधे ही लगाए जाएंगे , न कि कोई अवैध तरीके से लोग रहेंगे । यमुना खादर में रहने वाले स्थानीय लोगों के मुताबिक 500 से ज्यादा झुग्गियों को खादर इलाके में तोड़ा गया।

 

स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि बिना नोटिस के प्रशासन सुबह से यहां जेसीबी, अर्धसैनिक बल और पुलिस के साथ पंहुचा जिसके बाद यहां झुग्गियों को तोड़ने की ड्राइव चलाई गई है।

 

उन्होंने कहा कि यह मामला अभी कोर्ट में है. बावजूद इसके यहां झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं. यहां के लोगों का कहना है कि करीब 30-40 साल से यहां रह रहे हैं अब झुग्गियां तोड़ दी गयी है, अब कहां जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.