दिल्ली के राजौरी गार्डन में कार के अंदर एक लाश मिली हैं। घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है। आपको बता दें कि पुलिस अभी घटना की जांच कर रही है और यह पता लगाने में लगी है कि इस वारदात को किसने अंजाम दिया है। इसके अलावा लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दिल्ली पुलिस ने घटना से थोड़ी दूर 2 युवकों को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार मारे गये शक्स का नाम भूपेंद्र है , जिसकी उम्र 39 साल है।
पुलिस ने बताया है कि उसने मृतक की कार से थोड़ी दूर दो लोगों को पकड़ा है। जिन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया है कि उन्होंने शख्स से बैग छीनने की कोशिश की थी। इस दौरान विरोध करने पर आरोपियों ने उस शख्य को चाकू मार दिया।
पुलिस ने बताया है कि यह मामला हनीट्रैप का लग रहा है क्योंकि पुलिस ने इनके साथ एक लड़की को भी पकड़ा है। जो कि अपने आप को नाबालिक बता रही है।
पुलिस के अनुसार सुबह इन तीनों ने मिलकर भूपेंद्र नाम के शख्स को अपने जाल में फंसाया और फिर उससे लूटपाट करने लगे,लूटपाट के दौरान शख्स के विरोध करने पर इन्होंने चाकू मार के उसकी हत्या कर दी