दिल्ली भाजपा कार्यकारिणी की बैठक शुरु, एमसीडी चुनाव को लेकर होगा मंथन

Galgotias Ad

दिल्ली बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सोमवार आज एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रही है। इस बैठक में बीजेपी दिल्ली प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाएगी। दिल्ली प्रदेश बीजेपी महामंत्री कुलजीत चहल ने कहा की कोरोना काल के बाद दिल्ली भाजपा की ये पहली कार्यकारिणी बैठक हो रही है जिसमे पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।

प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया | इस मौके पर पीयूष गोयलं का प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। मना जा रहा है की बैठक में अगले साल होने वाले एमसीडी चुनावों पर मंथन किया जाएगा।

इस पूरे बैठके में दिनभर पूरे दिल्ली की समस्या पर चर्चा होगी। यमुना की सफाई, हर घर दस्तक वैक्सीनेशन से लेकर प्रदूषण तक की समस्या पर चर्चा होगी। पूरे एनडीएमवीसी हाल को पोस्टर और बैनर से सजाया गया है, जिसके जरिए कोविड काल में दिल्ली भाजपा के द्वार किए जाने वाले कामों को दिखाया गया है।

बैठक में पेश किया जाने वाला राजनीतिक प्रस्ताव केजरीवाल सरकार को वायु और जल प्रदूषण, आबकारी नीति, खराब सार्वजनिक परिवहन, पेट्रोल और डीजल के वैट को कम नहीं करने और शहर से संबंधित अन्य मुद्दों पर घेरगा। ‘विस्तारक’ जैसे चल रहे कार्यक्रमों की प्रगति, कार्यकारिणी बैठक में ‘पन्ना प्रमुख’ और ‘बूथ कमेटी’ की समीक्षा की जाएगी।

इस बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन, सांसद मनोज तिवारी, बिजेंद्र गुप्ता, रमेश बिधुरी, विजय गोयल के अलावा पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.