ग्रेटर नोएडा : सेक्टर डेल्टा टू में बीएसएनएल फाइबर वाईफाई का कार्य शुरू

ABHISHEK SHARMA

ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए अच्छी खबर है। आज (शनिवार) से सेक्टर डेल्टा टू में बीएसएनएल फाइबर वाईफाई का कार्य शुरू हो गया है। आरडब्लयूए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टरवासियों के सहयोग से बीएसएनल की फाइबर सेवा के लिये काफी समय से प्रयासरत है और भिन्न भिन्न स्तर पर प्रयास जारी हैं।

इसके तहत बीएसएनएल की नयी फाइबर सेवा का कार्य आज से सैक्टर के अन्दर शुरू हो गया है। यह एकदम नयी टेक्नोलॉजी वाला फाइबर सिस्टम है। बीएसएनएल के कनेक्शन के लिए फ़ाॅर्म शर्मा हास्पीटल के गार्ड रूम पर उपलब्ध हैं और फ़ार्म भरकर उसी गार्ड रूम में जमा करना है।

उन्होने बताया कि दिवाली से पहले ही सबको कनेक्शन मिल जायेंगे। जिओ और एयरटेल के फाइबर कनेक्शन के लिए भी विभिन्न स्तर पर प्रयास जारी हैं, लेकिन इसमें कुछ समय लग रहा है।

उन्होंने कहा कि सेक्टरवासियों की जरूरतों को देखते हुए (खासकर बच्चों की पढ़ाई व नौकरी पेशा लोगों के नुकसान इत्यादि) बीएसएनएल त्वरित सेवा के लिए समर्पित हैं और इस सेवा की टेक्नोलॉजी जिओ व एयरटेल के समकक्ष होने के साथ-साथ सभी आय वर्ग के लिये किफायती भी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.