बैंकाक से 18, फ्रांस से 21 ऑक्सीजन टैंकर्स इम्पोर्ट करेगी दिल्ली सरकार, केजरीवाल ने किया ऐलान

Galgotias Ad

नई दिल्ली :- देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन संकट को दूर करने के लिए राज्य सरकार, बैंकॉक से 18 टैंकर आयात करेगी। इसकी जानकारी दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दी और कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए अहम कदम उठा रहे हैं, केंद्र सरकार द्वारा ऑक्सीजन को पाने में दिक्कत आ रही है, टैंकर की कमी है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम बैंकॉक से 18 टैंकर्स इम्पोर्ट कर रहे हैं। केंद्र सरकार से एयरफोर्स का प्लेन देने की मांग की है। दिल्ली सरकार टैंकर की कमी दूर करने के लिए बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर इम्पोर्ट कर रही है, फ्रांस से 21 ऑक्सीजन प्लांट इम्पोर्ट कर रहे हैं, इन सभी रेडी टू यूज़ प्लांट को अलग-अलग अस्पताल में लगाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में अगले 1 महीने में लगेंगे 44 ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे। केंद्र सरकार द्वारा लगाए जाने वाले 8 ऑक्सीजन प्लांट को 30 अप्रैल तक लगाया जाएगा, बाकी 36 प्लांट दिल्ली सरकार द्वारा अगले एक महीने में लागया जाएगा, दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने की कोशिश की जा रही है।

इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 10 मई तक दिल्ली में 1200 आईसीयू बेड्स की व्यवस्था हो जाएगी। दिल्ली सीएम ने कहा कि अस्पतालों में जो पैनिक मोड था वो खत्म होने लगा है। केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों ने साथ मिलकर काम किया और मुश्किलों को दूर करने की कोशिश की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.