अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से मांगे सुझाव , लॉकडाउन में कितनी ढील दी जाए 

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बैठक की है | इस बैठक में मुख्यमंत्रियों से पूछा गया है कि राज्य क्या चाहते हैं. इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से सुझाव मांगे हैं कि 17 मई के बाद किस दिशा में आगे बढ़ा जाए |

 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज बताया कि प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन पर चर्चा की है और पूछा है कि कौन सा राज्य क्या चाहता है | केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 15 मई राज्यों से सुझाव मांगे हैं, जिनके आधार पर केंद्र सरकार फैसला लेगी |

केंद्र सरकार को अपनी राय भेजने से पहले अरविंद केजरीवाल ने जनता से रायशुमारी का फैसला किया है | केजरीवाल ने कहा, ‘मैं आज दिल्ली के लोगों से सुझाव मांगना चाहता हूं | 17 मई के बाद क्या होना चाहिए | क्या लॉकडाउन में ढिलाई दी जानी चाहिए. अगर दी जानी चाहिए तो कितनी और किस क्षेत्र में कितनी-कितनी दी जानी चाहिए. |

सीएम केजरीवाल ने जनता से ये भी पूछा है कि क्या ऑटो-टैक्सी चालू की जानी चाहिए. साथ ही क्या स्कूल खोलने चाहिए, मार्केट खुलने चाहिए, इंडस्ट्रियल एरिया खुलने चाहिए?

सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से कहा है कि बुधवार शाम 5 बजे तक अपने सुझाव भेजें. इसके लिए वॉट्सऐप नंबर से लेकर ई-मेल आईडी भी जारी की गई है |

सीएम केजरीवाल ने बताया कि अपने सुझाव 1031 नंबर कर कॉल करके या 8800007722 पर वॉट्सऐप कर सकते हैं. इसके अलावा delhicm.suggestions@gmail.com पर ई-मेल भी कर सकते हैं |

सीएम केजरीवाल ने बताया है कि जनता से सुझाव लेने के अलावा वो डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स से भी बात करेंगे. इसके बाद गुरुवार को वो अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजेंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.