दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिए सख्त निर्देश , सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, गुटखा खाने और दो गज की दूरी न रखने पर भी लगे दो हजार का जुर्माना

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देख दिल्ली सरकार सक्रिय हो गई है । साथ ही दिल्ली के उपराज्यपाल भी इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए कड़े निर्देश जारी किए है।

 

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने एक अधिसूचना जारी की है , जिसमे बताया गया है कि दिल्ली में कोविड प्रोटोकाल के तहत बनाए नियमों का उल्लंघन करने वालों पर दो हजार का जुर्माना लगेगा।

 

मास्क नहीं लगाने के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने, सोशल डिस्टेंसिंग व होम क्वरंटीन के नियमों का पालन नहीं करने और पान-गुटखा खाने वालों पर भी जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है।

 

 

 

उपराज्यपाल की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, मास्क नहीं लगाना, क्वारंटीन नियमों का उल्लंघन करना, सामाजिक दूरी का पालन न करना, सार्वजनिक स्थानों पर थूकना, सार्वजनिक स्थानों पर पान-गुटखा और तंबाकू का सेवन करने पर भी अब दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

 

जबकि इससे पहले 500 रुपये वसूले जाते थे, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्ती बढ़ाने का फैैसला लिया गया है। इस बारे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल से मुलाकात कर दिल्ली में कोरोना से बिगड़ते हालात से अवगत करवाया था।

 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने उपराज्याल से सख्ती बढ़ाने की बात की थी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि अधिसूचना की प्रति सभी जगह पहुंचाई गई है। दिल्ली के सभी जिलों में इन नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.