केजरीवाल ने लॉकडाउन में दी बड़ी छूट , ऑड-इवन फॉर्मूले से खुलेंगे बाजार , पढें पूरी खबर

Ten News Network

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कम होने पर अब दिल्ली सरकार धीरे-धीरे अनलॉक कर रही है। आपको बता दें कि आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता करते हुए ऐलान किया है कि ऑड-इवन फॉर्मूले से बाजार खुलेंगे।

 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब कोरोना की स्थिति अब काफी कंट्रोल में हैं , जिसके चलते अब मेट्रो ट्रेन सेवा की 10 जून से शुरू होगी। वही दिल्ली में बाज़ार खुलने की खबर को लेकर व्यापारियों ने चैन की सांस ली है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह ऐलान किया कि 14 जून के 5 बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा , लेकिन कई रियायतें दी जा रही हैं. दिल्ली में बाजार और मॉल ऑड-इवन फॉर्मूले से खोले गए हैं. सरकारी दफ्तरों में ग्रुप ए के 100 फीसदी ऑफिसर काम करेंगे. प्राइवेट ऑफिस 50 फीसदी मैन पावर के साथ खुल सकेंगे. स्टैंड अलोन शॉप हर रोज खुलेगी।

 

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू होगी. अगले हफ्ते कोरोना के हालात देखकर उसके मुताबिक रियायत देंगे. उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि तीसरी लहर से निपटने की तैयारी के लिए कल 6 घंटे तक तक बैठक की है।

 

तीसरी लहर में कोरोना के मामले 37 हजार प्रतिदिन तक पीक मानकर तैयारी करेंगे. बेड, ऑक्सीजन, दवा और आईसीयू की कितनी जरूरत होगी, इसका आकलन किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.