दिल्ली में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाला एसआई हुआ गिरफ्तार , जाँच करने के लिए बनाई गई थी टीम

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– दिल्ली पुलिस की छवि खराब होती जा रही है , आपको बता दें कि दिल्ली में एक एसआई ने महिला के साथ छेड़छाड़ की । वही इस मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मिली , जिस पर उनके द्वारा जाँच करने आदेश दिए ।

 

 

Galgotias Ad

वही जाँच के दौरान पता चला कि दिल्ली पुलिस का एक एसआई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करता है , इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसआई को गिरफ्तार कर लिया है ।

 

 

बताया जा रहा है कि आरोपी एसआई ट्रैफिक पुलिस डीसीपी का निजी सहायक है । दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी निजी सहायक सब इंस्पेक्टर चौकी इंचार्ज भी रह चुका है।

 

 

वही इस मामले में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली के द्वारका साउथ थाने की पुलिस ने निजी सहायक को गिरफ्तार किया है. आरोपी सब इंस्पेक्टर का नाम पुनीत ग्रेवाल है जो ट्रैफिक डीसीपी के पीए का काम देख रहा था।

 

 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिछले कई दिनों से इलाके में महिलाओं से छेड़छाड़ की कॉल मिल रही थी कि एक कार है जो बिना नंबर की है और कार में सवार शख्स छेड़छाड़ कर वहां भाग जाता है. जिसके बाद द्वारका पुलिस स्टाफ को अलर्ट किया गया था।

 

 

इलाके में छेड़छाड़ की पुलिस को कई शिकायतें मिल रही थीं. पुलिस ने इस मामले में कई एफआईआर भी दर्ज की हैं। पुलिस को शुरुआती जांच में आरोपी सब इंस्पेक्टर पुनीत ग्रेवाल सीरियल मॉलेस्टर लग रहा है ।

 

 

 

पुलिस ने आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 डी, 354 के तहत केस दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपी स्पेशल सेल में रहा और चौकी इंचार्ज भी रह चुका है।

 

 

छेड़छाड़ की शिकार एक लड़की ने सोशल मीडिया पर इस पुलिसकर्मी की पूरी हरकत बयान की थी. साथ ही छेड़छाड़ के बाद फरार होने से पहले आरोपी की कार की फोटो खींच कर शेयर किया था और दिल्ली पुलिस से एक्शन लेने की अपील की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.