दिल्ली में कोरोना के चलते 30 सितंबर तक नही खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, सरकार ने किया स्पष्ट

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– केंद्र सरकार द्वारा जारी अनलॉक 4 की गाइडलाइन के मुताबिक 21 सितंबर से स्कूल और कॉलेज खुलेंगे , जिस पर केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को निर्देश दिया गया है कि इस पर कार्य किया जाए , ताकि 21 सितंबर को स्कूल और कॉलेज चरणबद्ध तरीके से खोला जा सके ।

 

केंद्रीय दिशानिर्देश के तहत 9वीं से 12वीं क्लास तक के बच्चे अपने माता-पिता से लिखित परमिशन लेकर स्कूल जा सकते हैं।

 

वही स्कूल-कॉलेज खोलने की केंद्र की गाडइडलाइंस के बाद अब राज्य सरकारें भी स्कूल खोलने के लिए नियम-कायदे बनाने में जुट गई हैं। फिलहाल दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया है कि दिल्ली में 30 सितम्बर तक स्कूल और कॉलेज नही खुलेंगे ।

 

दिल्ली सरकार द्वारा केंद्र सरकार को कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे है , जिसको लेकर 21 सितंबर से स्कूल और कॉलेज दिल्ली सरकार की तरफ से नही खोलें जाएंगे , साथ ही ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी ।

 

वही यूपी सरकार की तरफ से कहा गया है कि 15 सितंबर तक हालात काबू में आते है तो ही 21 सितंबर से स्कूल और कॉलेज खुलेंगे , नही तो इस पर विचार विमर्श किया जाएगा । फिलहाल दिल्ली मे स्पष्ट है कि दिल्ली सरकार इस पर काम नही करेगी , जब हालात काबू में आएंगे , तभी इस पर विचार किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.