नॉएडा के सैक्टर 18 में डिस्ट्रीब्यूटरशिप देने के नाम पर लाखों की ठगी कर कंपनी फरार

Lokesh Goswami Ten News

नोएडा सहित विभिन्न राज्यों में फूड बेवरेज कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप देने के नाम पर दर्जनों लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार डिस्ट्रीब्यूटरशिप देने के नाम पर कंपनी ने लाखो रुपए ले लिए लेकिन अभी तक फ्रेंचाइजी नहीं दी है।
ठगी का अंदेशा होने पर दर्जनों लोगों ने सेक्टर 12 स्थित कंपनी मालिक के घर पहुंच कर जमकर हंगामा किया साथ ही कम्पनी मालिक के घर पर जमकर हंगामा किया। और साथ ही धोखाधड़ी नहीं चलेगी नाराज लोगों ने सेक्टर 24 कोतवाली के गेट पर भी प्रदर्शन किया पुलिस ने आरोपित के परिचितों को हिरासत में ले लिया है जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने बताया कि सेक्टर 12 में रहने वाले अखिल कुमार ने शशांक गुप्ता और अनुपम सिंह के साथ मिलकर सेक्टर 18 में प्योरशॉट फूड एंड बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाई थी और अखबारों में विज्ञापन देकर लोगों को फ्रेंचाइजी लेने का स्लोगन दिया था।
आरोपित के झांसे में आकर यूपी- बिहार झारखंड राजस्थान उत्तराखंड और श्रीनगर के 10 से अधिक लोगों ने फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन किया था आवेदक का आरोप है कि फ्रेंचाइजी के नाम पर आरोपित ने लाखों रुपए ले लिए हैं लेकिन उन्हें नहीं मिली बार-बार टालमटोल करने पर उन्हें शक हुआ और डेढ़ माह पहले वे लोग कंपनी के सेक्टर 18 स्थित ऑफिस आए वहां ताला लटका मिला उसके बाद उन्होंने मालिक की तलाश शुरू कर दी अखिल कुमार के घर का पता चलने पर शनिवार को इन लोगों सेक्टर 12 में पहुंचकर हंगामा किया पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपित के घर पर दबिश दी गई लेकिन आरोपी फरार हो गया है। उसके पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.