मैट्रो अस्पताल में भीषण आग लगने को लेकर जिला प्रशासन ने दिए जाँच के आदेश , हो सकती कड़ी कार्यवाही

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा :– नोएडा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सेक्टर 12 स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई| देखते ही देखते आग ने मेट्रो अस्पताल के कई फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया, हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती करीब 66 मरीजो को आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया |

वही आग को काबू पाने के दमकल कर्मी मसक्कत करते दिखाई दिए ,फ़िलहाल आग को काबू कर लिया गया है वहीं मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच चुके हैं।|

इसी मौके पर पहुंचे नोएडा के जिलाधिकारी ने बताया कि आग पर तो काबू पा लिया गया है, लेकिन अस्पताल में आग को लेकर क्या-क्या सुरक्षा इंतजाम थे, उसकी भी जांच की जाएगी साथ ही शहर में अन्य अस्पतालों पर भी इस तरह की जांच की जाएगी, साथ ही इस हादसे को लेकर डीएम ने मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिए हैं |

वहीं के हादसे के बारे में बताते हुए अस्पताल के निदेशक डॉ लाल ने बताया कि अचानक हुए हादसे में किसी भी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है , अस्पताल में भर्ती मरीजों को पास के ही दूसरे अस्पतालों में भर्ती करा दिया है |

वही दूसरी तरफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग भार्गव का कहना है की मैट्रो अस्पताल में आग लगने की सुचना मिली है , जिसकी जाँच की जा रही है | वही इस आग में कुछ लोग घायल हुए जिनका इलाज किया जा रहा है , वही जाँच में अस्पताल के प्रबंधक की तरफ से कोई लापरवाही मिलेगी , तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी |

Leave A Reply

Your email address will not be published.