गौतमबुद्ध नगर में विकास कार्यों को लेकर जिला अधिकारी ने की बैठक , अधिकारीयों को दिए सख्त निर्देश 

ROHIT SHARMA / RAHUL JHA

Galgotias Ad

नोएडा :– गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे विकास कार्यकर्मों एवं योजनाओं तथा सोशल सेक्टर के कार्यक्रमों का जन जन तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अपने कैंप ऑफिस नोएडा के सभागार में विकास से जुड़े हुए अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की |

साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है की सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा विकास कार्यक्रमों को और अधिक गतिशीलता के साथ संचालित किया जाए , ताकि ग्रामीण स्तर पर जनमानस को विकास कार्यक्रमों एवं सोशल सेक्टर की योजनाओं का भरपूर लाभ सरकार की मंशा के अनुरूप प्राप्त हो सके |

वही इस मामले में जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि सोशल सेक्टर की अनेकों योजनाएं जनसामान्य के आर्थिक विकास के उद्देश्य से संचालित की जा रही है | संबंधित अधिकारियों के द्वारा ऐसी योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए ,  ताकि आम नागरिक आसानी के साथ सरकार की योजनाओं का लाभ अर्जुन कर सकें |

उन्होंने विभिन्न पेंशन योजना का पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया है कि व्यापक स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप आयोजित करते हुए सोशल सेक्टर की योजनाओं का पात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए कार्य योजना बनाकर उसे अंतिम रूप प्रदान करें ,  ताकि ग्राउंड स्तर पर सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को प्राप्त हो सके  |

इसी प्रकार उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए हैं की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत प्रगति बढ़ाने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार प्रसार करें और पात्र बालिकाओं को इस महत्वाकांक्षी योजनाओं का अधिकतम लाभ उपलब्ध कराने को कार्यवाही सुनिश्चित करें |

जिलाधिकारी ने माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के पात्र लाभार्थियों को खोज करते हुए इस योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश अधिकारीयों को दिए है , जिससे इस योजना का लाभ गौतमबुद्ध की जनता उठा सके |

Leave A Reply

Your email address will not be published.