Dr Mahesh Sharna Union Minister : Jewar Airport by 2017, Law and order major hurdle in Medical Tourism

Galgotias Ad

नागरिक विमानन राज्य मंत्री और नोएडा के सांसद महेश शर्मा का बड़ा बयान

2017 तक जेवर में बनेगा एयरपोर्ट –

एनसीआर में बनेगा दूसरा एयरपोर्ट साथ ही इशारो में कहा 2017 से पहले जेवर में ही बनेगा नया एयरपोर्ट एनसीआर की आबादी 5 करोड़ से ज्यादा लिहाज़ा गाज़ियाबाद फरीदाबाद व नोएडा में ही बनना चाहिए दूसरा एयरपोर्ट जेवर में एयरपोर्ट बनाने के लिए राज्य सरकार से जारी है संवाद ज़ेवर में 2200 एकड़ भूमि एयरपोर्ट के लिए मौजूद है ।

मंदी से मेडिकल टूरिज्म का विकास –

सफाई और सुरक्षा मिले तो भारत में मेडिकल टूरिज्म का विकास होगा तेज़ विश्व आर्थिक संकट से भी मेडिकल टूरिज्म के लिए बनी है बेहतर संभावना भारत में 1 /10 कीमत पर इलाज़ है संभव विदेश में जो सर्जरी 20 लाख में होती है वो भारत में 2 लाख में की जा सकती है 57 वे दिल्ली राज्य मेडिकल कॉन्फ्रेंस में महेश शर्मा ने दिया बयान ।

Comments are closed.