डॉ राहुल जांगिड़ का स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 के लिए हुआ चयन

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– युवा समाजविद , पशु चिकित्सक व भारतीय समाजिक आधारभूत परिवर्तन कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक डॉ राहुल जांगिड़ नरहड़ को “शक्ति हेल्पिंग हैंड और शक्ति फिल्म प्रोडक्शन जयपुर” के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित भारत के प्रतिष्ठित पुरस्कार “स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार 2020” के लिए चयन किया है।

 

आपको बता दें कि डॉ राहुल जांगिड़ का चयन विद्यालय स्तर पर राजकीय विद्यालयों की प्रतिभाओं का प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित करना, पौधारोपण कार्यक्रम, चिकित्सा शिविर का आयोजन, विभिन्न सामाजिक संगठनों को कोविड-19 के तहत लॉकडाउन के समय जरूरतमंद तक खाद्य सामग्री पहुंचाने हेतु आर्थिक सहायता की व्यवस्था की , जिसको लेकर सरकार द्वारा डॉ राहुल जांगिड़ को पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

 

उन्होंने हर पशुओं के लिए निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाना,एवं प्रमुख विषय शिक्षा, चिकित्सा और पशु चिकित्सा विषयों पर विशेषज्ञों की ऑनलाइन कार्यशाला आयोजन की तथा जरूरतमंद तक संदेश स्थापित किया।

 

डॉ राहुल जांगिड़ मूल रूप से नरहड़ (झुंझुनूं) निवासी हैं, पेशे से पशु चिकित्सक है और वर्तमान में बीकानेर कार्यरत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.