नोएडा पुलिस ने पकड़े दो हाईप्रोफाइल गांजा तस्कर ,
VIDEO/PHOTO- JITENDER PAL-TEN NEWS
नोएडा : (06/05/2019) पुलिस ने देर रात चैकिंग के दौरान दो हाई प्रोफाइल गांजा तस्करो को पकड़ने में सफलता पाई , इनके पास से ऑर्ग्रेनिक गांजा व् दो लाख पैतीस हज़ार कैस और एक होंडा गाड़ी बरामद की है। पुलिस को काफी दिनों से सुचना मिल रही थी शहर के अंदर गांजा तस्कर सक्रिय है जो ऑनलाइन के जरिये एनसीआर के बड़े बड़े कॉलेजों में छात्रों को गांजा सप्लाई करता है।
प्रेसवार्ता के दौरान नॉएडा सीओ ३ ने बताया कि पुलिस टीम ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है ,और बाकि फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम दबिश है। पकडे गए आरोपियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक आरोपी ऑस्ट्रेलिया सिडनी में कर चुका है मीडिया का कोर्स , नोएडा सेक्टर 78 स्थित सोसाइटी के फ्लैट्स में रहकर गांजा तस्करी रहा था, ऑनलाइन के जरिये आसपास के कॉलेजों में छात्रों से कॉन्टेक्ट करके गांजा सप्लाई करते थे ,
हाई प्रोफाइल गांजा तस्कर के पास से ₹2,36000 हजार कैश व 2 किलो गांजा बरामद,होंडा सिविक कार भी की बरामद, आरोपियों के नाम कनव आहूजा व जसप्रीत सिंह दोनों शिलांग से गांजा मंगाकर नोएडा के नामी-गिरामी कॉलेजों में करते थे सप्लाई ,अमेठी यूनिवर्सिटी में भी छात्रों को करते थे गांजा सप्लाई सेक्टर 49 थाना पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार,