भारतीय किसान यूनियन ने जलाया वेंकैया नायडू का पुतला, आपत्तिजनक बयान वापसी की मांग

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS

नोएडा – आज पूरे देश के किसान को फसल के पूरे दाम नहीं मिलने पर किसान क़र्ज़ में डूब कर मजबूरन आत्महत्या कर रहा है
वहीं दूसरी तरफ क़र्ज़माफी व समश्या का निदान करने के बजाय केंद्रीय मंत्री वेंक्या नायडु क़र्ज़माफी के आंदोलन को फैशन बता रहे हैं ।
भा०की्०यु० भानु केंद्रीय मंत्री वैंकया नायडु के इस गैर जिम्मेदाराना बयान की घोर निंदा करती है और यह देश के अन्नदाता के साथ मजाक है ।
भारतीय किसान यूनियन भानू के युवा अध्यक्ष रवि यादव के नेतृत्व में आज सैक्टर 72 व 50 के चौराहे शनि मंदिर पीपल के पेड के पास केंद्रीय मंत्री वेकैया नायडू का पुतला फूंका गया । साथ ही भारतीय किसान यूनियन भानू केंद्र मंत्री केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू से अपने बयान को वापस लेने तथा देश के अन्नदाता किसानों से तुरंत माफी मांगने की मांग करती है तथा साथ में यह भी मांग करती है कि अगर इसके दुष्परिणाम 2019 के चुनाव में नहीं देखने हैं तो तुरंत किसानों की समस्याओं को लेकर किसान आयोग का गठन करते हुए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाएव किसानों से संबंधित जो भी कार्य है उन्हें युद्ध स्तर पर निपटाया जाए अन्यथा भारतीय जनता पार्टी को इसके 2019 में दुश परिणाम भुगतने होंगे जब तक केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू अपने बयान को वापस नहीं लेते वह किसानों से माफी नहीं मांगते तब तक भारतीय किसान यूनियन भानू किसी न किसी जगह रोज उनका पुतला फूंककर अपना विरोध जताती रहेगी केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू का पुतला दहन करने वालों में राजेश उपाध्याय,अमित अवाना, राजेंद्र चौहान, सूबे कौशिक,प्रमोद यादव,दीपू यादव, प्रेम भाई,हरेंद्र यादव,नरेंद्र यादव, कपिल यादव, धर्मपाल प्रधान,रवि प्रधान ,परविंदर यादव, ओम दत्त चौहान,हरबीर बाबा, चौधरी वाली सिंह, सचिन यादव,टीटू यादव,अमित कसाना,महेश यादव, विक्रम यादव, राहुल यादव,हरीश शर्मा, रिजवान ,गौरव बैसोया, पवन यादव ,पूरन यादव, लोकेश ,विकास चौधरी,कुलबीर चौहान ,राजबीर मुखिया ,दीपक बच्चस ,मनोज , प्रदीप यादव, राकेश यादव, सत्येंद्र यादव,संजय यादव, पंकज कौशिक ,दिनेश कौशिक आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.