यमुना एक्सप्रेस-वे पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना तैयार
ABHISHEK SHARMA
ग्रेटर नोएडा : प्रदूषण कम करने और लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। जनपद में यमुना एक्सप्रेस-वे पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना तैयार की गई हैं।
इस संबंध में शासन ने जिला प्रशासन को निर्देश जारी कर दिए है। दिल्ली से सटे नोएडा में सरकार की मंशा है कि जल्द से जल्द इलेक्ट्रिक वाहनों को सड़कों पर उतारा जाए, ताकि प्रदूषण कम किया जा सके।
योजना के तहत यूपी सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग नीति 2019 तैयार कर ली है। इलेक्ट्रिक वाहनों चार्जिंग स्टेशन के लिए यूपी के अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी को निर्देश जारी किए हैं।
नई नीति के अनुसार, यमुना एक्सप्रेस वे पर हर 50 किलोमीटर पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। साथ ही चार्जिंग स्टेशनों पर वाहनों में बैटरी बदलने की भी सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
नई नीति के तहत, 5 हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल में बनने वाले कर्मिशयल कॉम्प्लेक्स, रेजीडेंशियल सोसाइटी व टाउनशिप आदि में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।