दिल्ली : इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में लगी भीषण आग , 35 दमकल की गाड़ियां मौके पर

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– कोरोना महामारी के बीच आग का प्रकोप भी बढ़ता ही जा रहा है। जिस तरह गर्मी बढ़ती जा रही है , वही आग की सूचना भी बढ़ रही है । कभी चलती कार में आग , तो कभी शॉर्ट सर्किट के कारण कंपनी में भीषण आग लग रही है ।

आपको बता दें कि दिल्ली के मुंडका स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में आग लग गई । वही आग की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के 35 फायर टेंडर मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए हैं ।

फिलहाल अभी तक आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने के कारण का भी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है ।

वही इस मामले में डिवीजनल फायर ऑफिसर एसके दुआ ने बताया कि यह एक लॉजिस्टिक वेयरहाउस है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक सामान और मेडिकल उपकरण रखे हुए हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि 35 फायर टेंडर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. आग से कोई हताहत नहीं हुआ है । वही इस आग से करोड़ों का माल जलकर राख हो गया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.