EXPANSION OF NH24 SIX LANE HIGHWAY WORK TO SPEED UP AFTER YOGI GOVT.

Galgotias Ad

VIDEO..1-

video.photo by – JITENDER PAL.STORY BY- ROHIT SHARMA – TENNEWS

दिल्ली – मेरठ एक्सप्रेसवे का काम शुरू हो चूका है आपको बता दे की केंद्र में बीजेपी सरकार बनने के बाद देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने 31 दिसंबर, 2015 को दिल्ली – मेरठ एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया । इसी के साथ दिल्ली व गाजियाबाद के बीच एनएच-24 पर रोजाना जाम झेलने वाले वाहन चालकों के सब्र का बांध टूटने लगा था । वही अब यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद जोर तौर से काम शुरू हो गया है । वही एनसीआर की जनता के चहरे पर मुस्कान नज़र आ रही है । क्योंकि एनसीआर की जनता को जाम से निजात मिल सकेगी ।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे परियोजना को कई चरणों में विभाजित किया गया है। सबसे समस्याग्रस्त हिस्सा निजामुद्दीन ब्रिज से डासना व आगे हापुड़ तक का है। इसके तहत निजामुद्दीन ब्रिज से डासना तक छह लेन के एक्सप्रेस वे के साथ दोनों तरफ चार-चार लेन का एनएच-24 का सड़क बननी है। जबकि डासना से आगे हापुड़ बाईपास तक केवल एनएच-24 का चौड़ीकरण (छह लेन) होना है। जिसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है । वही जनता ने केन्द्र और राज्य में बीजेपी की सरकार को मौका दिया जिससे कोई भी कार्य में रूकावट न आ सके । ऐसा प्रतित होता है कि 2018 तक निजामुद्दीन से मेरठ तक 6 लेन के सड़क चौड़ीकरण के काम को खत्म कर लिया जायेगा। लेकिन जनता का सपना और हाईवे पर रोज रोज के जाम से तब ही मुक्ति मिलेगी , जब ये हाईवे पूरा बन कर तैयार हो जायेगा । तभी एनसीआर की जनता को राहत की साँस मिलेगी ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.