चौथे होम एक्सपो इंडिया 2015 के दूसरे दिन माननीय कपड़ा राज्य मंत्री श्री संतोष कुमार गंगवार ने यहां का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रदर्शकों से बातचीत की और तीन उत्पाद श्रेणियों हाउसवेयर, डेकोरेटिव एवं एक्सेसरीज; फर्निशिंग, फ्लोरिंग एवं टेक्सटाइल और फर्नीचर एवं एक्सेसरीज में सर्वश्रेष्ठ डिजाइन किए गए स्टैंड वर्गों में अजय शंकर मेमोरियल पुरस्कार प्रदान किए.इस अवसर परनोएडा विदायका मिसबिमला बाथम कपड़ा सचिव श्री एक के पांडा, हस्तशिल्प विकास आयुक्त श्री एस के बिस्वास, होम एक्सपो इंडिया के अध्यक्ष श्री अजय कुमार गुप्ता, होम एक्सपो इंडिया 2015 के उपाध्यक्ष श्री मोहित चोपड़ा और श्री शुजात काज़ी, ईपीसीएच के अध्यक्ष श्री लेखराज माहेश्वरी, ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक श्री राकेश कुमार और ईपीसीएच प्रशासन समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे.होम एक्सपो इंडिया उन क्षेत्रों को शामिल करता है जो भारतीय हस्तशिल्प निर्यातकों के लिए अधिकतम वर्धन करने के साथ विकास क्षमता वाले होम डेकोर, फर्निशिंग, फर्नीचर, फ्लोरिंग और कपड़ों में रंगीन हस्तशिल्प वस्तुओं के एक निरंतर बढ़ने वाले संग्रह की विस्तृत श्रृंखला पेश करते हैं. साल दर साल फर्नीचर और एक्सेसरीज़ में 47.56%, फर्निशिंग, फ्लोरिंग औरटेक्सटाइल में 27.45% और हाउसवेयर एवं डेकोरेटिव उत्पादों में 21.42% वृद्धि दर के साथ इन श्रेणियों में भारत का निर्यात प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है. कुल मिलाकर, हस्तशिल्प निर्यात में पिछले दशक के दौरान 15% की औसत वृद्धि देखी गई है. हालांकि, पिछले वर्ष की तुलना में चालू वर्ष के दौरान यह विकास दर रुपये के संदर्भ में 18.05% और डॉलर के संदर्भ में 16.81% थी. वर्ष 2014-15 के दौरान हस्तशिल्प का निर्यात 27,746.84 करोड़ रुपया था.अजय शंकर मेमोरियल पुरस्कार हस्तशिल्प के पूर्व विकास आयुक्त स्वर्गीय श्री अजय शंकर की याद में दिए जाते हैं. सर्वश्रेष्ठ स्टैंड पुरस्कार प्रदर्शकों को विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किए गए. हाउसवेयर, डेकोरेटिव एवं एक्सेसरीज श्रेणी के स्वर्ण, रजत और कांस्य पुरस्कार क्रमशः मुरादाबाद के दुग्गलसन्स, उमा ग्लास वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड और क्वालिटी प्रॉडक्ट्स ऑफ
इंडिया को जबकि फर्निशिंग, फ्लोरिंग और टेक्सटाइल श्रेणी में गुड़गांव के सावा इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड को स्वर्ण, भदोही के जोहा फ्लोर कवरिंग को रजत और नोएडा के रॉकवाटर इंटनेशनल को कांस्य पुरस्कार प्रदान किए गए. फर्नीचर एवं एक्सेसरीज श्रेणी में उदयपुर के नोबेल आर्ट ऐंड क्राफ्ट, पुष्पा आर्टिफैक्ट्स और जयपुर के जे सी एंटीक्स ऐंड क्राफ्ट्स को क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पुरस्कारों से नवाजा गया.होम एक्सपो इंडिया 2015 का मुख्य आकर्षण पूर्वोत्तर के चार राज्यों असम, मेघालय, नागालैंड और सिक्किम के शिल्पकारों द्वारा निर्मित पूर्वोत्तर क्षेत्र के उत्पादों का एक अलग मंडप होगा.
असम से मुगा और मलबेरी सिल्क के साथ शीतलपीठ, तांबे और कांसे के काम, मिट्टी के बरतन और रेशम शिल्प, हाथीदांत और काष्ठ उत्पाद, बेंत और बांस, फर्नीचर, हथकरघा उत्पाद होंगे. मेघालय जो अपनी कला और शिल्प के लिए जाना जाता है वहां से बेंत और बांस उत्पाद, कलात्मक कपड़े के गहने, वाद्ययंत्र आदि प्रदर्शित किए जाएंगे. नागालैंड की भागीदारी वहां के पारंपरिक उत्पादों बास्केटरी ज्वेलरी, शंख, मोती, चिड़ियों के पंख और फ्लोरिंग उत्पादों के साथ
होगी. जबकि सिक्किम खंड में पारंपरिक मोटीफ के साथ ऊनी कालीनों और हस्तनिर्मित कागज और टेबल हस्तशिल्पों ‘चाकस्टेक’ का अहम स्थान रहेगा.
होम एक्सपो इंडिया 2015 का एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू अनुसूचित जाति वर्ग के कारीगरों और लखनऊ, बरेली एवं भुज के कारीगरों व शिल्पकारों के मेगा समूहों द्वारा विकसित हस्तशिल्प उत्पादों की विषयगत प्रदर्शनी है. ये कारीगर अब तक अविकसित समूहों से हैं और इस विषयगत प्रदर्शनी का उद्देश्य उनके उत्पादों के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार तलाशने और विदेशी खरीदारों के साथ सीधे बातचीत करने का अवसर देना है. अनुसूचित जाति वर्ग के कारीगर इस प्रदर्शनी में घरेलू बर्तन, सजावटी सामान, उपहार, क्रिसमस, मोमबत्ती, अगरबत्ती, घरेलू कपड़े, सजावट, फ्लोर कवरिंग, फैशन आभूषण, एक्सेसरीज़ और बैग, बेंत और बांस इत्यादि के उत्पाद प्रस्तुत करेंगे.इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में नवीनतम प्रचलित रुझानों को लेकर सहभागियों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से 17 अप्रैल 2015 को मेला स्थल पर ही होम शैली रुझान पूर्वानुमान 2016 नाम से एक सेमिनार के आयोजन की योजना भी है.परंपरागत तौर पर घरेलू सजावट, फ्लोरिंग, घरेलू कपड़े, फर्नीचर एवं एक्सेसरीज़, हाउसवेयर और सजावटी सामानों के प्रमुख निर्यात बाजारों में संयुक्त अरब अमीरात, जापान और स्विट्जरलैंड के अलावा अमेरिका, कनाडा, यूरोपीय संघ के देशों में फ्रांस, इटली, ब्रिटेन, नीदरलैंड जैसे देश रहे हैं. होम इंडिया एक्सपो के प्रदर्शक दुनिया की कुछ सबसे महत्वपूर्ण कंपनियों में से कुछ के साथ बिजनेस की बातचीत करेंगे. इनमें अमेरिका की पियर 1 इम्पोर्ट्स, वेफेयर एलएलसी, अटर मोस्ट कंपनी, कालालु इंक, सीऐंडएफ एंटरप्राइजेस इनकॉर्पोरेशन, ब्रिटेन की पेटी रॉसी लिमिटेड, फर्नीचर लिंक, रूस्ट फर्नीशिंग लिमिटेड, एडेलमैन बी वी, नीदरलैंड की एडेलमैन बी वी और एटलस जीएमबीएच, जर्मनी की कॉफ़मन हैंडेज़गज़ेशॉफ्ट, स्वीट होम कोबलेंज़, द लिमिट लिमिटेड, न्यूजीलैंड की एटेलिय़ डिजाइन फर्नीचर, ऑस्ट्रेलिया की अल दीवान सेंटर, कुवैत की लोनलो, जापान की फुकुदा कॉरपोरेशन, मैक्सिको की त्रेनसिंतेर सा दे फेउवे और सुकोमेक्स इंतरनेशनल एसेया दे फेउवे, हांगकांग की प्रेजेंट टाइम, संयुक्त अरब अमीरात की होम बॉक्स एलएलसी उन प्रमुख कंपनियों में से हैं जिन्होंने अपनी जरूरतों के लिए इसमें शामिल होने की पुष्टि कर दी है.इसके अलावा अर्जेंटीना, चिली, कोलंबिया, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, फ्रांस, जर्मनी, डेनमार्क, ग्रीस, फिनलैंड, साइप्रस, हांगकांग, इजरायल, इटली, जापान, कोरिया, कुवैत, लेबनान, नीदरलैंड, नॉर्वे, फिलिस्तीन, फिलीपींस, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, रूस, दक्षिण कोरिया, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, थाईलैंड, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन के शीर्ष खरीदारों, खरीद घरानों, आयात प्रतिष्ठानों, चेन स्टोर्स, बुटीक मालिकों और आंतरिक सज्जाकारों ने अपने जरूरत की चीजों के लिए इस शो में शामिल होने की पुष्टि कर दी है.होम एक्सपो इंडिया 2015 के दौरान बड़े स्तर पर व्यापार सौदों के साथ ही सीधे आयात, गठबंधन, सहयोग, समझौते और उत्पाद विकास, उत्पाद नवीनता और अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए संयुक्त उद्यम के होने के उम्मीद है.
Ten News Network – Prospects and Retrospects
Ten News Network envisions to position tennews.in : National News Portal amongst the Top Ten News Portals of India.The Mission of Ten News Network is to publish online – the latest and top ten news everyday from the ten news categories.
for more
http://tennews.in/about-us/




Comments are closed.