पारिवारिक योजना का लाभ नहीं मिल रहा है -तीनों तहसीलों में सैकड़ों आवेदन लम्बित पड़े हैं।

Galgotias Ad

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिले में कई पारिवारिक लाभ योजनाएं चल रही है, इन योजनाओं का लाभ आम आदमी को सीधे होता है, जिसके लिए आम जनता को जनसुविधा केन्द्र से निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण पत्र सहित कई अति आवश्यक डाक्यूमेन्ट बनवाने होते हैं। कागज बनवाने के लिए लोगों को जनसुविधा केन्द्र का अक्सर चक्कर लगाना पड़ता है। गौतमबुद्धनगर जिले के तीनों तहसीलों में बहुत ऐसे लोग हैं जिनका पेपर पूरा नहीं होने की वजह से उनको पारिवारिक लाभ योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। गौरतलब है कि पारिवारिक लाभ योजना का सम्बन्ध समाज कल्याण विभाग से है, कागज पूरा नहीं होने की वजह से समाज कल्याण विभाग लाभार्थियों को लाभ नहीं दे पा रहा है। समाज कल्याण अधिकारी करुणेश त्रिपाठी ने तीनों एसडीएम सदर, दादरी जेवर को पत्र लिखकर जनसुविधा केन्द्र से कागज पूरा कराने को कहा हे, ताकि लोगों को लाभ मिल सके। पारिवारिक लाभ योजना के तहत लम्बित पड़े आवेदनों में दादरी तहसील औव्वल है। तहसील दादरी में 163 मामले, सदर में 79 और जेवरे में 63 मामले लम्बित पड़े हैं।

Comments are closed.