दिल्ली में सरकार और किसानों के बीच नही निकला निष्कर्स, अब भारत बंद की तैयारी
ABHISHEK SHARMA
केंद्र सरकार व किसान संगठन के बीच हुई वार्ता में कोई हल नहीं निकलने के बाद गौतमबुद्ध नगर के किसान नेताओं ने 8 दिसंबर के भारत बंद की तैयारी शुरू कर दी है। अगल-अलग संगठनों का दावा है कि भारत बंद में देशभर के किसान भाग लेंगे।
भाकियू (लोकशक्ति) संगठन की ओर से पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को 8 दिसंबर की सुबह दलित प्रेरणा स्थल पहुंचने का आह्वान किया गया है। संगठन की ओर से कहा गया है कि जो लोग नोएडा नहीं आ सकते हैं वह अपने-अपने जिले में शक्ति प्रदर्शन करें।
वहीं भाकियू (भानु) की ओर से कहा गया कि आसपास के जिलों के लोगों को नोएडा बुलाया गया है। लेकिन जो यहां धरने पर न आ पाए उनको अपने-अपने जिलों में चक्का जाम करने के निर्देश दिए गए हैं।
अहम है कि गौतमबुद्ध नगर में एटा, मैनपुरी, आगरा, बिजनौर, हापुड़, मेरठ, बागपत समेत अन्य जिले के किसान धरना दे रहे हैं।