नोएडा-ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन मैट्रो पर सोमवार से शुरू होगी फास्ट मेट्रो ट्रेन की सुविधा

Ten News Network

नोएडा-ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन पर 8 फरवरी से फास्ट मेट्रो ट्रेन की सुविधा शुरू हो जाएगी। सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 8 से 11 बजे और शाम 5 से 8 बजे के बीच यात्री नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच सफर तय कर सकेंगे। ऐसे 10 स्टेशनों पर मेट्रो नहीं रुकेगी, जहां सवारियां कम होती हैं। शनिवार व रविवार को मेट्रो सेवा सामान्य तरह से जारी रहेगी।

 

 

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की एक्वा लाइन के 11 स्टेशनों पर फास्ट मेट्रो ट्रेन में यात्री सफर कर सकेंगे। हालांकि, मेट्रो की गति को नहीं बढ़ाया जाएगा, बल्कि 10 स्टेशनों पर मेट्रो का स्टॉपेज खत्म कर नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच सफर का समय करीब 9 मिनट तक कम हो जाएगा।

 

 

वर्तमान समय में सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से मेट्रो डिपो तक आने जाने में औसत समय 45 मिनट 43 सेकेंड का लगता है जो घटकर 36 मिनट 9 सेकेंड हो जाएगा। इसी तरह से सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से परी चौक जाने में 37 मिनट का समय लगता है जो अब 28 मिनट 30 सेकेंड हो जाएगा।

 

 

सोमवार से व्यस्त समय में जिन स्टेशनों पर मेट्रो नहीं रुकेगी, उनमें सेक्टर-50, 101, 81, 83, 143, 144, 145, 146, 147 और सेक्टर-148 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। यहां अभी काफी कम संख्या में यात्री मिल रहे हैं। सोमवार से शुक्रवार तक व्यस्त समय में मेट्रो की फ्रीक्वेंसी 7.5 मिनट और नॉन पीक आवर में 10 मिनट होगी। शनिवार और रविवार को यह फ्रीक्वेंसी 15 मिनट की होगी।

Comments are closed.