नोएडा : राज्यमंत्री सुरेश खन्ना ने चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में किया निरीक्षण , डॉक्टरों को दिए सख्त निर्देश 

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

Noida : उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवम चिकत्सा सिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने आज नोएडा सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल का निरीक्षण किया | साथ ही निरीक्षण के बाद मंत्री ने डॉक्टरों के साथ बैठक की , जिसमे उन्होंने बहुत से महत्वपूर्ण बिन्दु पर चर्चा की |

आपको बता दे की निरीक्षण के दौरान मंत्री को अस्पताल में बहुत की कमिया देखने को मिली , जिसको देखते हुए राज्यमंत्री सुरेश खन्ना ने अस्पताल के डॉक्टरों समेत प्रबंधकों को निर्देश दिए |

वही बैठक खत्म होने के बाद राज्यमंत्री सुरेश खन्ना ने मीडिया से भी बात की। जहाँ उन्होंने बताया की सरकार की मंशा हैं कि जिस उद्देश्य से चाइल्ड पीजीआई की शुरुआत हुई हैं, वह पूरे हुए है , साथ ही चिकित्सा और शिक्षा बेहतर हो सकें यही सरकार का उद्देश्य हैं। इसके साथ ही भविष्य में यहा की जो जरुरते हैं उसे पूरे किया जाएगा |

इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना को लेकर कहां कि इसमें लोगों को 5 लाख तक का ईलाज करवा सकते है, जिसमें 60 प्रतिशत पैसा केंद्र सरकार हैं , तो वहीं 40 प्रतिशत पैसा राज्य सरकार हैं।

वही इस अस्पताल से 95 मरीज योजना का लाभ यहा से ले चुके हैं। वहीं डॉक्टरों के साथ बैठक में मंत्री सुरेश खन्ना ने डॉक्टरों से अस्पताल में आए लोगों से सहनशीलते से बात करने को कहां हैं। वहीं मरीज के साथ उनके किसी रेश्तेदार के साथ हुए दुर व्यवहार के सवाल पर मंत्री तो चुप रहे लेकिन पीजीआई अस्तपतला के डायरेक्टर ने जवाब दिया कि ऐसे मामले आते हैं तो उसे देखा जाता हैं |

Leave A Reply

Your email address will not be published.