PHOTO NEWS – संसद परिसर में भीषण आग, आग पर काबू नई द िल्ली। संसद परिसर में भीषण आग लग गई है

Galgotias Ad

संसद परिसर में भीषण आग, आग पर काबू नई दिल्ली। संसद परिसर में भीषण आग लग गई है। आग काफी बड़ी है आसमान में धुएं के गुब्बार दिख रहे हैं। आग को बुझाने के लिए दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। आग की वजह एसी प्लांट में ब्लास्ट बताई जा रही है। आग लोकसभा और राज्यसभा परिसर से थोड़ी दूर पर लगी। संसद परिसार के पास इस तरह की आग लगना काफी गंभीर मसला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.