फोनरवा के पदाधिकारियों ने ली शपथ ग्रहण , अधूरे कार्यों को पूरा करने की रहेंगी प्राथमिकताएं , पढें पूरी खबर

Ten News Network

Galgotias Ad

नोएडा :– नोएडा सेक्टर-51 में फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। कोलकाता उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायमूर्ति राकेश तिवारी ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

समारोह में मुख्य अतिथि सांसद डॉ. महेश शर्मा रहे। विशेष अतिथि के तौर पर विधायक पंकज सिंह, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, सेवानिवृत्त कैप्टन विकास गुप्ता व प्राधिकरण के एसीईओ पीके मिश्रा उपस्थित थे। शपथ ग्रहण समारोह में आरडब्ल्यूए समेत शहर के काफी गणमान्य लोग मौजूद थे।

फोनरवा के वर्ष 2021-23 के चुनाव में अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव केके जैन, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपी उप्पल, ओपी यादव, राजीव गर्ग, विजय भाटी, उपाध्यक्ष अशोक त्यागी, देवेंद्र सिंह चौहान, पवन यादव, योगेश शर्मा, कानूनी सचिव उमाशंकर शर्मा, सचिव अनिल चौहान, देवेंद्र सिंह, प्रदीप वोहरा, राजीव चौधरी, संयुक्त सचिव अंजना भागी, अशोक कुमार शर्मा, जयपाल सिंह, सुशील यादव व सह कोषाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा निर्वाचित हुए हैं, जिन्होंने शपथ ग्रहण की।सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने शहर के विकास करने का संकल्प लिया।

वही इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में मौजूद रहे गौतमबुद्ध नगर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि फोनरवा ने संस्था ने नोएडा के विकास के लिए अपना अहम योगदान दिया है। कोरोना महामारी में लोगों की सेवा उन्होंने की , साथ ही मेडिकल सुविधा सभी सेक्टर में उपलब्ध कराई , जिसके चलते हमने बहुत जल्दी से कोरोना की दूसरी लहर काबू पाया।

डॉ महेश शर्मा ने कहा कि फोनरवा संस्था ने वैक्सीन को लेकर अपना अहम योगदान दिया , सेक्टर के निवासियों को जागरूक किया , सभी सेक्टर में कैम्प लगवाए , जिससे सभी लोगों को वैक्सीन लग सके। आज जितने भी मुद्दे रहे है सेक्टरवासियों के , उन सभी मुद्दों को हमारे सामने रखकर उनका समाधान कराया है।

फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा का कहना है कि हमारे पैनल की यह दूसरी जीत है , जो काम अधूरे रहे है उनको पूरा करना हमारी प्राथमिकता रहेंगी , आज सेक्टरवासियों को हम यह भरोसा दे सकते है कि कोई भी समस्या नही रहेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.