ग्रेटर नोएडा : विदेशी युवक ने कई घण्टे तक काटा हंगामा , गर्लफ्रैंड से झगड़ा करने के बाद करने चला था सुसाइड
Ten News Network
ग्रेटर नोएडा:- ग्रेटर नोएडा बीटा 2 सेक्टर में स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग 13 फ्लोर पर चढ़कर एक अफ्रीकी युवक ने कई घण्टों तक हंगामा काटा । बताया जा रहा है कि युवक का अपनी गर्लफ्रैंड से झगड़ा हुआ था , जिसके चलते वो आत्महत्या करने जा रहा था।
वही इस मामले की सूचना पुलिस को मिली , मौके पर पहुँची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा , साथ ही पूछताछ में जुट गई। जानकारी के मुताबिक युवक द्वारा बिल्डिंग से कूदने की लगातार पुलिस को धमकी दी जा रही थी।
जिसके चलते पुलिस के आला अधिकारी युवक को पिछले कई घंटे से समझाने में जुटे हुए थे, पुलिस के अधिकारियों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अफ्रीकी युवक को समझा कर बिल्डिंग से नीचे उतारा ।
बताया जा रहा है कि युवक का अपनी गर्ल फ्रेंड से झगड़ा हो जाने के चलते इस निर्माणधीन बिल्डिंग पर सुसाइड करने के लिए चढ़ा था , जिसको पुलिस ने समझा-बुझाकर नीचे उतार लिया, लेकिन कई घंटे चले इस ड्रामे में पुलिस और लोगों के सासे रुक हुई थी, क्योंकि युवक लगातार बिल्डिंग से नीचे कूदने की कोशिश कर रहा था।
वही इस मामले में पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि विदेशी युवक 13वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान गवा रहा था , जिसकी सूचना ग्रेटर नोएडा पुलिस को मिली , कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया है , फिलहाल पूछताछ जारी है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.