नोएडा : फर्जी कंपनियों की फ्रेंचाइजी के नाम पर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड, 10 करोड का सामान बरामद

ABHISHEK SHARMA

नोएडा पुलिस ने लोगों को फर्जी कंपनियों की फ्रेंचाइजी बांटकर ठगने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इसके साथ ही पुलिस इस गैंग की ठगी का शिकार हुए लोगों का भी पता लगाने में जुटी है।

अतिरिक्त उपायुक्त (सेंट्रल नोएडा) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि हमारे पास कई शिकायतें आईं कि एक कंपनी जो फ्रेंचाइजी देती है, उसके ऑफिस बंद हो गए हैं और कंपनी के मालिक भी नहीं मिल रहे हैं।

पुलिस ने जब इन शिकायतों पर जांच शुरू की तो पता चला कि ये सारी कंपनियां फर्जी हैं, इनके मालिक भी बेनामी हैं। इन्होंने कंपनियों की फ्रेंचाइजी खोलने के नाम पर लोगों से 20-50 लाख रुपये तक ठगे हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि अब तक इस गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एक आरोपी अभी फरार है, जिसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। हमें इनके पास से 8 से 10 करोड़ रुपये का सामान बरामद हुआ है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमारी अब तक की जांच के दौरान हमें इनकी कुल 5 फर्जी कंपनियों का पता चला है। हमारा मानना है कि जांच पूरी होने तक इनके नाम पर लगभग 100 फर्जी कंपनियां सामने आएंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.