नहीं लगाने पड़ेंगे विभाग के चक्कर आरसी घर भेजेगा परिवहन विभाग

ROHIT SHARMA , TEN NEWS

नोएडा  वाहन रजिस्ट्रेशन सार्टिफिकेट (आरसी) के लिए अब जिले के लोगों को परिवहन विभाग या वाहन शोरूम पर चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।

परिवहन विभाग वाहन की आरसी सीधे घर के पते पर स्पीड पोस्ट से भेजेगा। यह प्रक्रिया परिवहन कार्यालय पर ठीक उसी प्रकार से अपनाई जाएगी, जिस प्रकार से अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) के लिए अपनाई जा रही थी। इसके आदेश उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त रविंद्र नायक की ओर जारी कर दिये गये हैं। नई व्यवस्था को परिवहन कार्यालय पर तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। आपको बता दें कि आदेश पत्र प्राप्त होते ही संबंधित जानकारी को सभी शोरूम संचालकों को भेज दिया गया है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि अब वाहन रजिस्ट्रेशन के लिए आने वाली फाइल में वाहन स्वामी की ओर से एक नाम, पता, मोबाइल नंबर लिखा स्पीड पोस्ट लिफाफा या डाक टिकट लगा लिफाफा जमा करना होगा। वाहन रजिस्ट्रेशन के बाद इसी लिफाफे में रजिस्ट्रेशन सार्टिफिकेट (आरसी) को उसी पते पर भेज दिया जाएगा। इससे वाहन स्वामी के पते का भी सत्यापन हो जाएगा।  परिवहन अधिकारियों के मुताबिक यह प्रक्रिया केवल नये वाहन की आरसी तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आरसी संबंधि किसी भी प्रक्रिया में इस व्यवस्था को लागू किया गया। जैसे वाहन से फाइनेंस का एचपी हटवाना, नाम संशोधित करना, नाम बदलवाना सहित तमाम प्रक्रिया जिसमें आरसी को बार बार बदलने की प्रक्रिया अपनाई जाती है। उसमें आरसी सीधे घर के पते पर ही परिवहन कार्यालय से भेजी जाएगी। परिवहन विभाग से अब वाहन की आरसी को उसी पते पर भेजा जाएगा, जिस पते पर वाहन का रजिस्ट्रेशन होने आया है। इससे वाहन स्वामी के पते का सत्यापन भी हो जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.