जीएल बजाज कॉलेज के अध्यापको को मिला सर्वश्रेष्ठ रिसर्च पेपर का अवार्ड मिला

Galgotias Ad

GREATER NOIDA REPORTER LOKESH GOSWAMI

ग्रेटर नोएडा, नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज संस्थान के प्रध्यापको  ने डेनमार्क के एसज्जर्ग शहर के आलवोर्ग विश्वविद्यालय में आयोजित कॉन्फ्रेंस  में रिसर्च पेपर प्रस्तुत किये । उक्त कॉन्फ्रेंस इंटरनेशनल  आँन ग्रीन कम्यूटिंग एण्ड इंजीनियरिग टेक्नॉलॉजी” पर आयोजित की गयी । इस कॉन्फ्रेंस  में 34 देशो के (100 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुये। विदित तो कि जीएल वजाज संस्थान  के प्राध्यापक (प्रोफेसर) डॉ शशांक अवस्थी व डॉ अरुण प्रताप श्रीवास्तव को उनकें द्वारा सयुक्त रुप से  लिखे गये रिसर्च पेपर SIDR MODE FOR WORM PROPOGATION IN WSN  के लिये सर्वश्रेष्ठ रिसर्च पेपर का  अवार्ड मिला।  इस अनुसधान पेपर (रिसर्च) में वार्म (वायरस) को वायरलेस सेंसर नेटवर्क में फैलने व उसके फैलने को कैसे कन्ट्रोल  किया जायेगा  उसके लिये एक गणीतीव मॉडल वनावा गवा । वह रिसर्च पेपर  वायरस के नेटवर्क में फैलने से  रोकने के लिये अति महत्वपूर्ण है इस कॉन्फ्रेंस  में आलवोर्ग विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व कनवेनर डॉ. अकबर हुसेन, मलेशिदा में रिसर्च स्कॉलर  मगवाव दास , ज्ञान सिटी रिसर्च सेंटर  के विश्वजीत पाण्डेय व टेरी उत्तराखंड के निदेशक डॉ. गीतम सिंह भी उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.