ग्रेटर नॉएडा में स्थित जी-ल-बजाज संस्थान में इन्वेन्टिवप्रनेयर फाउन्डेशन के सहयोग  से इनोवेशन मैराथन कार्यक्रम आयोजित हुआ। 

Ten News Network

Greater Noida, (7/1/2019): ग्रेटर नॉएडा में स्थित जी-ल-बजाज संस्थान में इन्वेन्टिवप्रनेयर फाउन्डेशन के सहयोग  से इनोवेशन मैराथन कार्यक्रम आयोजित हुआ।
अपने स्वागत भाषण में बोलते हुये संस्था के निदेशक, श्री राजीव अग्रवाल ने बताया की इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रो में इन्टरप्रिन्योरशिप के प्रति जागरुकता उत्पन्न करना, छात्रो को विभिन्न सरकारी तथा गेर सरकारी इन्टरप्रिन्योरशिप से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताना तथा छात्रो को विभिन्न तरह के फन्डस उपलब्ध करवाना था। जिससे वह अपने स्टार्टअप को आगे ले जा सके।
इस कार्यक्रम में जी-,ल- बजाज संस्थान के करीब 300 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
70 टीमें अपने-अपने आइडिया को प्रजेन्ट करने के लिये रजिस्टर हुई। खबर लिखे जाने तक करीब 20 टीमस अपने आइडिया को निर्णायक मंडल के सम्मुख प्रस्तुत कर चुकी थी। इनमें से विशाल, तथा शुभम का हेल्थकेयर संबंधित बायो।

वी-म- विश्वास अग्रवाल की स्टार्टअप पारचिओ जो कि पार्किंग की समस्या का इन्टरनेट ऑफ़ थिंगस (आई-ओ-टी-) द्वारा निदान है।



तथा विश्वजीत का प्रोजेक्ट वन टेग वन टोल को फंडिंग के लिये चुना गया। निर्णायक मंडल के सदस्य इनवेन्टीवप्रिनिओर फाउन्डेशन के चीफ डायेरेटर श्री रिषभ माथुर ने बताया कि इनोवेशन मैराथन इन्वेंटिवप्रेन्योर फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपक्रम है जिसका उद्धघाटन माननीय कैबिनेट मंत्री, श्री सुरेश प्रभु जी, वा.िाज्य और उद्योग मंत्रालय, द्वारा 25 जून, 2018 को नई दिल्ली में किया गया।
इन्वेंटिवप्रेन्योर फाउंडेशन के विज़न 2022 के अनुसार हम भारत में 5 लाख नए, व्यवसाय खुलवाने  और इसके साथ 40 लाख नए, रोजगार के अवसर पैदा करवाए गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता श्री संतोष रंजन जी ने अपने संबोधन में भारत सरकार द्वारा  इन्टरप्रिन्योरशिप संबंधित स्कीमस से छात्रो को अवगत कराया तथा उन्होने कहा कि इनोवेशन मैराथन कार्यक्रम राष्ट्रव्यापी उद्यमियों को सहायता प्रदान करने के लिए सबसे बड़ी पहल है जिसमें व्यवसायिक शिक्षा, व्यवसायिक अवसर, ज्ञान संचरण, बिज़नेस लीडर्स से मुलाकात, वित्तीय सहायता को प्रदान किया जायेगा। इनोवेशन मैराथन राष्ट्र के युवा अनछुए विचारों और नवोन्मेषकों के लिए  मंच प्रदान कर रहा है।
इनोवेशन मैराथन के दौरान शिक्षाविदों नवउद्यमी, व्यवसायिक व्यक्तियों, छात्रो और सरकारी संस्थानों को एक स्थान पर एकत्रित किया और उद्यमशीलता के प्रयासों और अनुभवों को साझा बड़े पैमाने पर प्रचारित किया जाता है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमति पुनम सिंह (डायरेक्टर ,न-आइ-ई-बी-यू-डी-) ने छात्रो को इन्टरप्रिन्योरशिप के लिये मोटिवेट किया। और इस कार्यक्रम में पोलेरिस इंडिया प्रा-लि- के  सी-इ-ओ- और डायरेटर श्री रितिका यादव (इन्वेन्टर) ने छात्रो केे आइडियाज को सराहा तथा इन आइडिया पर काम करने के लिये प्लेटफार्म प्रदान करने का वादा किया। संस्थान के प्रवक्ता डाॅ- अमित सेहगल ने इस कार्यक्रम का संयोजन किया।

Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.