गलगोटिया कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिकी स्पोर्ट फैस्ट

 

गलगोटिया कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिकी स्पोर्ट फैस्ट के दूसरे दिन क्रिकेट, चैस, फुटबाल, बास्किट बाल, वाॅलीवाॅल, आदि खेलो के  दूसरे चरण के मुकाबले हुए। फुटबाल में दिन का पहला मैच एआईएमटी, और शारदा विश्वविद्यालय के बीच खेला गया।मैच शारदा ने 5 के मुकाबले 0 गोल से जीता। जीसीईटी ने आरसीआई को 3/0 से हराया। तीसरा मैच जीएनआईओटी और एनआईटी के बीच खेला गया।जिसको एनआईईटी ने 0 के मुकाबले 2 गोल से जीता। जीएल बजाज और एनआईईटी के बीच मैच संघर्षपूण रहा जिसमे दोनो टीम कोई गोल नही कर पायी। गोल रहित होने के कारण अंक बराबर दिये गये। बास्किट बाल में जीएल बजाज ने गोतमबुद्ध विश्वविद्यालय को 26 के मुकाबले 20 गोल से हराया। दूसरे मैच में एफडीडीआई दिल्ली ने जीयू को 47/37 से हराया।एक अन्य मैच में गलगोटिया काॅलिज ने आईएलएलएम को 27/12 से हराया। चैस के दूसरे चरण के में एआईएमटी ने दिवान मेरठ को हरा कर कवार्टर में स्थान पक्का किया। जीयू ने एएमआईटी को हराकर अगले दोर में जगह बनाई। तीसरे मैच में जीयू0 ने दिवान द्वितीय मेरठ को हराया। बैडमिंटन में आज मिक्स डबल (मिश्रित युगल) व पुरूष,युगल के मुकाबले खेले गए।पहला ही मैच संघर्ष पूर्ण रहा जिसमे गलगोटिया काॅलिज की वंशिका, और सजल की टीम ने एनआईईटी की पलक व गोरव को 21/13 से हराकर जीत दर्ज की। दूसरे मैच में जीसीईटी के अनीमेश व संजना ने गोतमबुद्ध विश्वविद्यालय के मयंक और आस्था को 21 के मुकाबले 12 से हराया। पुरूष युगल में पहला मैच दीवान काॅलिज मेरठ व गोतमबुद्ध विश्वविद्यालय के बीच हुआ जिसमे दीवान के सुधांशु व अखिलेश ने अच्छा प्रर्दशन करतेे हुए जीबीयू को 17 के मुकाबले 21 से हरा दिया। इस श्रेणी के दिन के अन्तिम मुकाबले में गलगोटिया यूनि0 ने एनआईईटी को 21/14 से हराया। जिसमें सुभम व मयंक का सराहनीय प्रर्दशन रहा।

 

DSC02700 DSC02701

Leave A Reply

Your email address will not be published.