गलगोटिया कॉलेज में टीचर्स डे पर टीचरों को सम्मानित करते डीएम एनपी सिंह
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
आज गलगोटिया विष्वविद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमें डाॅ0 सर्वपल्ली राधकृष्णन को याद किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा0 एन0पी0 सिंह जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर ने भाग लिया। अन्य अतिथियों में श्री डाॅ0 एच0 चतुर्वेदी, डायरेक्टर बिमटेक इंस्टयूट ग्रेटर नाॅएडा, रीमा डे0 प्रधानाचार्या सावित्रि बाई फूले बालिका इंटर काॅलिज गेटर नाॅएडा। कैप्टन प्रवीण राॅय प्रधानाचार्या समसारा ग्रेटर नोएडा, फादर बेंटो फादर एग्नल गे्र0 नाॅएडा। आदि के साथ अध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सुभारम्भ अथितियों के द्वारा दीप प्रज्वल्लित करते हुए राष्ट्रªीय गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम में सावित्रि बाई फूले इंटर काॅलिज की छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ नामक नुक्कड नाटक का मंचन किया। जिसने उपस्थित स्रोताओ का ध्यान अपनी ओर खीचा। इसके बाद कल्पना कला केन्द्र की छात्राओं ने गुरू षिष्या पर आधारित नृत्य पेस किए। गीत संगीत के मंचन के बाद धु्रव गलगोटिया सीईओ गलगोटियाज ने सभी अथितियों को सम्मानित किया। इसके बाद माननीय जिलाधिकारी एन0 पी0 सिह ने अपने सम्बोधन में श्री सर्वपल्ली राधाकृष्ण्ण के साथ साथ मदर टेरेसा, डाॅ0 ऐ0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम आदि को भी याद किया। और कहा कि प्रकृति तथा विचार सबसे बडे षिक्षक हैं। हमें इनसे अपने जीवन में बहुत कुछ सीखना चाहिए। ये दोनो समाज के विकास और उत्थान में बहुत सहयोगी है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ के साथ बेटी ही हमें बचाएगीं भी होना चाहिए। जिसका उद्याहरण उन्होंने रियों आॅलम्पिक का दिया। डाॅ0 एच0 चतुर्वेदी ने कहा कि राधाकृष्ण्ण जी दुनिया भर में भारतीय बौद्धिक षक्ति के रूप में जाने जाते हैं। तथा वह किसी राजनिति और चुनाव के बिना भारत के सर्वोच्च स्थान पर पहुंचे। कहा कि भारत में सर्वपल्ली राधाकृष्ण्ण, मदर टेरेसा, स्वामी विवेकानन्द, व रविन्द्रनाथ टैगोर षिक्षक के रूप में प्रख्यात हुए। कार्यक्रम का संचालन श्री अषोक श्रीवास्तव नवरतन फाउन्डेसन ने किया। तथा समापन सम्बोधन गजानन माली टैन न्यूज ग्रुप के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में षिक्षकों के साथ, साथ छात्रों ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया।