गलगोटिया कॉलिज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी ने किया गलगोटिया रोट्रेक्ट्री कल्ब का पुनर्गठन

18/10/19, ग्रेटर नॉएडा: गलगोटिया कॉलिज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा के तत्वाधान में कल गलगोटिया रोट्रेक्ट्री कल्ब का वार्षिकोत्सव (स्थापना दिवस) का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ष 2019-20 के नये पदाधिकारीयों की घोषणा के साथ-साथ बोर्ड मैम्बर्स का गठन भी किया गया। कार्यक्रम की षुरूआत मुख्य अथिति मिस्टर ध्रुव गलगोटिया सीईओ गलगोटिया विश्वविद्यालय, गैस्ट ऑफ ऑनर रोटेरियन हेमंत भसीन अध्यक्ष रोटेरी क्लब साउथ दिल्ली ने बैल बजाकर की।

सर्व प्रथम रोटेरी सदस्य दिक्षा चंद ने गणेष भजन पर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम की षोभा को बढाया। जिसके बाद क्लब का नया प्रेजिडैंट असराज अली वाइस प्रेजिडैंट शोभित राज सेकेट्री हर्षा रानी जोईंट सेकेट्री आदित्य चौधरी ट्रेजरार रीतू राज वर्मा सार्जेंट ऑफ आर्म्स शिखर भारद्वाज पी0आर0ओ0 रोहित सिंह को चुना गया। अन्य गैस्ट अजय नारायण और दिव्या आहुजा सेकेट्री रोटेरी साऊथ दिल्ली ने सभी निर्वाचित सदस्यों को रोट्रक्ट्री पोस्ट सिम्बल देकर सम्मानित किया।

कल्ब के नए अध्यक्ष असराज अली ने कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डालते हुए कल्ब के विगत पिछले पाँच वर्षों में किये गये सामाजिक और कल्चुरल कार्यक्रर्मों के बारे में भी बताया। जिसके अर्न्तगत रक्त दान, पौधा रोपन, शिक्षण सामग्री वितरण, रोड एवं प्रदुषण अवेयरनैष और प्लास्टिक प्रदुषण जागरूकता जैसे कार्यक्रर्मों को सफलता पूर्वक चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान गगन तिवारी डीन स्टूडैंट अफेयर गलगोटिया कॉलिज डॉ0 वी0 के0 द्विवेदी कॉलिज निदेशक, एस0 के0 दुबे वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन, अमन तिवारी छात्र सर्वांगीण अधिकारी, आदि मोजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.