गलगोटिया यूनिवर्सिटी ने कायम किया प्लेसमेंट का रिकाॅर्ड

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  

ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया यूनिवर्सिटी ने प्लेसमेंट का रिकाॅर्ड कायम किया है। यूनिवर्सिटी के कैंपस प्लेसमेंट में टाॅप कंपनियों ने पहले दिन 85 फीसदी छात्रों को नौकरियां दी हैं। बेहतरीन एकेडमिक माहौल और प्लेसमेंट के लिए यूनिवर्सिटी को कई राष्ट्रीय अवाॅर्ड और रैंकिंग मिली हैं।चांसलर सुनील गलगेटिया ने बताया कि हमारा पूरा ध्यान मेधावी छात्रों को अवसर देने पर है। इस साल परीक्षा परिणाम बहुत अच्छे रहे हैं। 75 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले छात्रों को तो पंजीकरण करने का मौका नहीं मिला है। 90 प्रतिशत वाले छात्रों को पहले दौर में प्रवेश मिल रहा है।
यूनिवर्सिटी का प्लेसमेंट बहुत अच्छा रहा है। छात्रों को कोगनिजेंट, इंफोसिस, विप्रो, आईबीएम, एचसीएल, माइक्रोसाॅफ्ट, एचडीएफसी, रिलायंस, इंफोसिस और टाटा समूह की कंपनियों में नौकरियां मिली हैं। करीब 400 कंपनियां प्लेसमेंट ड्राइव के लिए आई हैं। ज्यादातर छात्रों को मल्टीपल आॅफर मिले हैं। एक दिन में एक हजार बच्चों को नौकरियां दिलाने का रिकाॅर्ड बना है। एकेडमिक एक्सेलेंस और प्लेंसमेंट के लिए यूनिवर्सिटी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहाकार सुब्रमण्यम रामादोरई ने इस साल डीक्यू अवाॅर्ड दिया है। यूनिवर्सिटी को लगातार तीन बार से यह अवाॅर्ड मिल रहा है। पहले नरेंद्र मोदी और एनआर नारायणमूर्ति ने दिया था।इस साल इंडिया टुडे, आउट लुक, टाइम्स आॅफ इंडिया ने गलगोटिया यूनिवर्सिटी को देश में टाॅप-10 रैंकिंग दी हैं। विभिन्न एजेंसियों ने यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग को दूसरी, प्रबंधन विभाग को पांचवीं और लाॅ विभाग को देश में 10वीं रैंकिंग दी हैं। सुनील गलगोटिया ने बताया हमारे छात्रों के तीन प्रोजेक्ट केंद्र सरकार ने चयनित किए हैं। सरकार उन्हें आर्थिक मदद दे रही है।गलगोटिया काॅलेज को एकेटीयू की बेस्ट रैंकिंग दूसरी ओर गलगोटिया काॅलेज का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। डा.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक यूनिवर्सिटी ने प्लेसमेंट के लिए प्रदेश में दूसरा स्थान दिया है। यूनिवर्सिटी के मुताबिक काॅलेज में 350 से ज्यादा कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट की हैं। जो यूपी के किसी काॅलेज में आने वाली सबसे ज्यादा कंपनियां हैं। इनमें फाइनेंस, बैंकिंग, आईटी और सिविल इंजीनियरिंग की टाॅप मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.