गलगोटिया काॅलिज में एनुअल फैस्ट (जी कुषार) का आयोजन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 1

3

आज गलगोटिया काॅलिज में स्टूडैंट एनुअल फैस्ट ( जी कुषार) के आखरी दिन दा बैटल बैंडस, एक्स फैक्टर, इंस्ट्रूमैंट जुगलबन्दी, व डांस ग्रुप आदि प्रोग्रामो का  आयोजन किया गया। जिसमें छात्र,छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बैटल बैंड में रेवूलेशन-21दिल्ली, विदयुत जेएसएस, एक आरजू असम, साईलैंट एशियन जीयू ग्रेटर नोएडा, रूटस जीसीईटी ने भाग लिया। इसमें रेवूलेशन दिल्ली ने अपने गीतो व धुनो से सभी को पछाडते हुए जीत दर्ज की। इसके बाद एक्स फैक्टर में उभरी हुई प्रतिभाओं ने अपने, अपने अन्दाज में कार्यक्रम पेश किये। जिसमें नितेस रामजस काॅलिज,दिल्ली ने अपने डांस से सबको मोहित कर दिया। देवेश, एकेजीआईटी काॅलिज व आयुष रसतोगी जीसीईटी ने अपनी जुगलबंदी के गीतो से सभी छात्रों और दर्शकों को नाचने व गाने पर मजबूर कर दिया सभी थिरकते नजर आए। ग्रुप डांस में अमैटी ने शारदा, ऐकेजी, जीबीयू, एनआईटी को टक्कर देते हुए पछाड दिया। अन्य कार्यक्रम फाईन आर्टस में पेटिंग, पोस्टर मेकिंग, स्केटिंग मास्टर आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आखिर में स्टार नाईट में इक्का बैंड, व इन्टरनैशनल डीजे सुपर शोनिक ने अपना-अपना जलवा बिखेरा। पहले सुपर शोनिक की डीजे कैंडिस ने अपनी धुने पेश की फिर प्रोगे्रसिव ब्रद्रस ने अपने म्यूजिक पर छात्रों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद इक्का बैंड दिल्ली ने एआर रहमान की धुनो व गीतों को गाया। व राॅक आॅन पर समा बांधा उन्होंने पुराने गीतो को नये म्यूजिक के साथ गाया। जुगनी जुगनी, मेरे सपनो की रानी जैसे गीतो पर छात्रों व दर्शको की तालीयां व वाहवाही लूटी। कार्यक्रम मंे छात्रों के उत्साह ने स्टार नाईट को चरम पर पंहुचा दिया। ध्रुव गलगोटिया सीइओ गलगोटियाज ने सभी प्रतिभागियों और छात्रों को कार्यक्रम की सफलता के लिये बधाई दी व कहा कि शिक्षा के साथ साथ ऐसे कार्यक्रमो का
होना भी जरूरी है। जिससे छात्रों की छिपी हुई अन्य प्रतिभा सामने आती है। विन्नी माथुर, डीन आॅफ स्टूडैंट अफेयरस जीयू ने धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.