गलगोटिया विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन.

Galgotias Ad

१६ मई, २०१५ को स्कूल ऑफ़ कंप्यूटिंग एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी IEEE-International Conference on Computing Communication & Automation (IEEE-ICCCA 2015) का समापन गलगोटिया विश्वविद्यालय, ग्रेटर नॉएडा में हुआI

इस संगोष्ठी का प्रमुख उददेश्य तकनीकी शिक्षा में शोध की गुणवत्ता बढाना एवं शैक्षिक व उद्दयोग जगत के मध्य परस्पर सामंजस्य व सेतु स्थापित करना थाI

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुईI तत्पश्चात गलगोटिया विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय श्री सुनील गलगोटिया जी ने संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए स्कूल ऑफ़ कंप्यूटिंग साइंस एंड इंजीनियरिंग के डीन प्रो. (डॉ.) परमा नन्द अस्त्या को बधाई दी व शुभकामनाये प्रेषित कीI इसी श्रंखला में तकनीकी शिक्षा के स्तर को बढाने व उच्च गुणवत्ता तक पहुँचाने का अपना संकल्प दोहरायाI विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय श्री बी. वी. बाबू व उपकुलपति प्रो. (डॉ.) रेनू लूथरा ने भी संगोष्ठी को संबोधित किया व स्कूल ऑफ़ कंप्यूटिंग साइंस एंड इंजीनियरिंग को संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए साधुवाद प्रदान कियाI

संगोष्ठी के आयोजक व जनरल चेयर  तथा स्कूल ऑफ़ कंप्यूटिंग साइंस एंड इंजीनियरिंग के डीन प्रो. (डॉ.) परमा नन्द अस्त्या ने सफल आयोजन के लिए अपने वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सहयोगियों का आभार व्यक्त किया तथा बताया कि NCR क्षेत्र में यह अब तक की सबसे बड़ी संगोष्ठी है जिसमें कुल ७७४ शोध पत्र आये, किन्तु गुणवत्ता के आधार पर कुल २७० शोध पत्रों का ही चयन हुआI इस संगोष्ठी में विदेशी शोधार्थियों ने भी अपने शोध पत्रों का व्याख्यान प्रस्तुत कियाI

संगोष्ठी के मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. फाल्गुनी गुप्ता (एक्स-डायरेक्टर आईआईटी कानपुर) ने अपने संबोधन में भारत में शोध की वर्तमान स्थिति व गुणवत्ता की विवेचना कीI

संगोष्ठी के प्रमुख तकनीकी वक्ताओं में जापान की प्रो. डोई, कुलपति श्री बी.वी. बाबू, प्रो. के.के. विश्वास (आईआईटी दिल्ली) आदि ने अपने संबोधनों से उपस्थित शोधार्थियों, शिक्षकगणों व छात्रों का मार्गदर्शन कियाI

संगोष्ठी के पश्चात् नेटवर्किंग क्षेत्र पर एक कार्यशाला का भी आयोजन हुआI समापन के अवसर पर संगोष्ठी के आयोजक प्रो. (डॉ.) परमा नन्द अस्त्या ने विश्वविद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया तथा सभी शोधार्थियों को संगोष्ठी में अपना शोध प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया एवं प्रमाण पत्र वितरित कियेI संगोष्ठी की अभूतपूर्व सफलता का श्रेय कंप्यूटिंग विभाग के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सहयोगियों को दियाI प्रो. (डॉ.) परमा नन्द अस्त्या ने प्रमुख रूप से संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए प्रो. (डॉ.) अरुण कुमार चतुर्वेदी, डॉ. विष्णु शर्मा, डॉ. अभिषेक स्वरुप, निहार रंजन रॉय, मंजीत सिंह, केशव गुप्ता एवं एम्. टेक. के छात्रों के प्रयासों एवं योगदान की सराहना कीI

गलगोटिया विश्वविद्यालय के प्रबंध तंत्र एवं डीन स्कूल ऑफ़ कंप्यूटिंग साइंस एंड इंजीनियरिंग प्रो. (डॉ.) परमा नन्द ने घोषणा की कि कंप्यूटिंग विभाग भविष्य में भी इसी प्रकार की उच्च गुणात्मक संगोष्ठी का आयोजन करता रहेगाI

 

Comments are closed.