नोएडा : फ्लैटों की रजिस्ट्री न होने पर बिल्डर के खिलाफ गौर स्पोर्टड वुड के सैकड़ों बायर्स ने किया प्रदर्शन 

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा में लगातार बिल्डर की मनमानी के चलते निवेशक प्रदर्शन करते आ रहे है , फिर भी बिल्डर के कान में जू तक नहीं रेंग रही है | ताजा मामला है सेक्टर 79 गौर स्पोर्टडवुड का , जहाँ घरों की रजिस्ट्री पिछले 2 साल से टाली जा रही है।

आपको बता दे की गौरसंस ने फ्लैट क्रेताओ से जबरन रजिस्ट्री स्टाम्प शुल्क कब्ज़ा देने के पहले वसूल लिया । उसके उपरांत दो साल से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद रजिस्टरी नहीं करायी है | जिसकों लेकर सभी बायर्स विरोध प्रदर्शन कर रहे है |

इन लोगों का कहना है कि अस्थाई कब्जा पत्र के आधार पर सैकड़ों परिवार रह रहे हैं। करीब दो साल बीतने को है, लेकिन अब तक रजिस्ट्री नहीं करवाई गई हैं। निवासियों का आरोप है कि निवासी समस्याओं के बारे में शिकायत करते हैं तो कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। बिल्डर के कार्यालय में कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिलता है।

साथ ही उन्होंने बताया की इस मामले में प्राधिकरण के सीईओ को चिट्ठियां लिखते हैं , लेकिन  प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई तो होती ही नहीं और कोई जवाब भी नहीं दिया जाता है।

वही इस मामले में निवेशक सबरजीत ने बताया की सेक्टर 79 गौर स्पोर्टडवुड के बिल्डर गौरसंस ने फ्लैट क्रेताओ से जबरन रजिस्ट्री स्टाम्प शुल्क कब्ज़ा देने के पहले वसूल लिया । उसके उपरांत दो साल से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद रजिस्ट्री नहीं करायी है | जिसकों लेकर सभी बायर्स विरोध प्रदर्शन कर रहे है |

नोएडा अथॉरिटी की शर्तों का अनुपालन नहीं करने के कारण स्थाई ओसी /सीसी  नहीं मिलने से रजिस्ट्री लंबित है | निवासियों में परिणाम स्वरूप निवासी मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं , लेकिन नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और बिल्डर को कोई परवाह नहीं है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.