स्वतंत्रता दिवस पर गौतमबुद्घ नगर में हाई अलर्ट , चप्पे-चप्पे पर नोएडा पुलिस की नजर
Rohit Sharma / Rahul Kumar Jha
धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर से सटे हुए राज्यों में हाई अलर्ट हो रखा है । वही स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली एनसीआर में हाई अलर्ट किया गया है । साथ ही स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन को लेकर गौतमबुद्ध नगर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। नोएडा पुलिस चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखे हुए है। नोएडा में सभी मेट्रो स्टेशन पर एटीएस, बीडीटीएस और डॉग स्कवायड को अलर्ट कर दिया गया हैं ।
नोएडा के सेक्टर 18 मेट्रो बॉटनिकल गार्डन, सिटी सेंटर, सेक्टर 52 सेक्टर 51, नॉलेज पार्क 2, परीचौक, कमर्शियल बेल्ट समेत अन्य मेट्रो स्टेशन पर पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। चेकिंग अभियान सुबह 6 से शाम 10 बजे तक चलाया जा रहा है।
वहीं, आईजी रेंज आलोक कुमार और एसएसपी वैभव कृष्ण भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे है। इसके अलावा मेट्रो में यात्रियों की संघन तलाशी ली जा रही है।
एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है कि स्वतंत्रता और रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए पुलिस को अलर्ट रहनेे के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा मेट्रो, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि जगहों पर पुलिस तैनात कर दी गई है।