नोएडा में प्रशासन ने किया अस्पतालों का निरीक्षण, कई गड़बड़ियां आईं सामने, जाने क्या है पूरा मामला

Ten News Network

Galgotias Ad

गौतमबुद्ध नगर जिले में चौकाने वाला मामला सामने आया है खबर है कि नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पतालों में कई ऐसे लोग भी भर्ती पाए गए हैं, जिन्हें भर्ती किए जाने की जरूरत नहीं थीं। स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों के ऐसे करीब 200 बिस्तर खाली करवाए हैं।

 

जानकारी के मुताबिक, मामला सामने आया है कि कई निजी अस्पताल के प्रबंधक ऑक्सीजन व दवाएं खत्म होने की कथित तौर पर अफवाह उड़ाकर लोगों में सनसनी पैदा कर रहे हैं।

 

जिलाधिकारी ने इस तरह के अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। इसको लेकर टेन न्यूज़ की टीम ने जिला अधिकारी और नोएडा सीएमओ से भी संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

 

आपको बता दें जिले में लोगों को बेड और ऑक्सीजन के लिए दरबदर भटकना पड़ रहा है। अगर लोगों को बेड मिल भी जा रहा है तो उन्हें ऑक्सिजन के लिए भटकना पड़ रहा है लेकिन ऑक्सिजन के लिए भी उन्हें रेट से ज्यादा पैसे देने पड़ रहे है ऐसे में प्रशासन की तरफ से दिए जय हेल्पलाइन नंबर भी लोगों के काम नहीं आ रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.